रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Mon, 25 Aug 2014 08:37 PM (IST) Updated:Mon, 25 Aug 2014 08:37 PM (IST)
रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन

टनकपुर : बस की छत पर रखे बिस्तर बंद में गुलदार की खाल व हड्डियों के मिलने पर चालक व परिचालक को गिरफ्तार करने से रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद आक्रोशित हो गया है। उन्होंने पुलिस व वन विभाग के खिलाफ रोष जताते हुए प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

सोमवार को रोडवेज वर्कशाप गेट के आगे रोडवेज संयुक्त परिषद की अगुवाई में कर्मचारी एकत्रित हुए। रोडवेज कर्मियों का कहना था कि पुलिस ने शक के आधार पर बस चालक दिनेश वर्मा व परिचालक देवेन्द्र जोशी को गलत ढंग से गिरफ्तार किया है। गुस्साए कर्मचारियों ने चालक व परिचालक को शीघ्र रिहा करने की मांग की। साथ ही रिहा न करने पर धरना-प्रदर्शन व बसों का चक्का जाम करने की धमकी दी है। प्रदर्शन करने वालों में परिषद अध्यक्ष चन्द्र सिंह बिष्ट, क्षेत्रीय मंत्री बलदेव प्रसाद, भुवन पांडेय, दीवान सिंह, भूप सिंह, खीम राम, संजीव, भूपाल सिंह, हरीश जोशी, विनोद पाठक, सुंदर सिंह, गोविंद जोशी, राजकुमार आदि कर्मचारी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी