कोविड रथ ने बनबसा में लोगों को कोरोना से बचाव को किया जागरूक

जिला आपदा प्राधिकरण चम्पावत की ओर से बनबसा क्षेत्र में कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 11:29 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 05:13 AM (IST)
कोविड रथ ने बनबसा में लोगों को कोरोना से बचाव को किया जागरूक
कोविड रथ ने बनबसा में लोगों को कोरोना से बचाव को किया जागरूक

बनबसा, जेएनएन : जिला आपदा प्राधिकरण चम्पावत की ओर से पूर्णागिरी तहसील के बनबसा क्षेत्र में कोविड के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को कोविड के लक्षण और उसने बचने के तौर तरीकों की जानकारी दी गई।

शिक्षक रवि बगौटी व नशा हटाओ अभियान के संयोजक त्रिलोचन जोशी ने रथ के जरिए जगबूढ़ा, गुदमी, डेविड पेन्टर स्कूल देवीपुरा, भैंसाझाला, धनुषपुल आदि जगहों पर लोगों को जागरूक किया। शिक्षक बगौटी ने कोरोना बीमारी के लक्षणों पर प्रकाश डाला और बुजुर्ग व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया। उन्होंने लोगों से अपील की वह भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। शिक्षक त्रिलोचन जोशी ने स्वच्छता अपनाने, मास्क पहनने तथा नियमित व्यायाम करने की सलाह दी। उन्होंने लोगों से खाने पीने की आदतों मे बदलाव लाने की भी अपील की। जागरूकता रथ बिचई से शुरू होकर फागपुर, चंदनी, मीना बाजार, चूना भट्टा स्टेडियम आदि स्थानों पर भी पहुंचा। रथ में बज रहे कुमाऊंनी गीत के द्वारा भी लोगों को जागरूकता का संदेश दिया गया। इस दौरान जिला आपदा कार्यालय के राकेश चंद्र मुरारी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी