'शक्तिमान भीम' ने पानी को चीर कर नर्स की बचाई जान

दीपक सिंह धामी, टनकपुर सालों पर पूर्व टीवी पर आने वाले सुपर हीरो शक्तिमान की कहानी सबने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Aug 2018 11:34 PM (IST) Updated:Sat, 25 Aug 2018 11:34 PM (IST)
'शक्तिमान भीम' ने पानी को चीर कर नर्स की बचाई जान
'शक्तिमान भीम' ने पानी को चीर कर नर्स की बचाई जान

दीपक सिंह धामी, टनकपुर

सालों पर पूर्व टीवी पर आने वाले सुपर हीरो शक्तिमान की कहानी सबने सुनी व देखी होगी। कि वह किस मुसीबत में फंसे लोगों की जान बचाता है। आज हमने भी कुछ इसी शक्तिमान के साक्षत दर्शन किए। जिसने पानी के तेज बहाव को चीरते हुए टापू में फंसी एक नर्स को सकुशल बचाया। जिसे देख लोग अपने दांतो तले अंगुली चबाने को मजबूर हो गए। हम बात कर रहे हैं नायकगोठ निवासी भीम सिंह की। जिन्होंने शक्तिमान वाहन के साथ अपने नाम को भी चरितार्थ किया है।

नायकगोठ से थ्वालखेड़ा गांव को जोड़ने के लिए सरकार आज तक सड़क नहीं बना पाई। सालों से क्षेत्र के लोग पुल की मांग कर रहे हैं। सीएम ने भी पुल बनाने की घोषणा की लेकिन वह घोषणा हवा हवाई साबित हुई। बारिश के दिनों में यह नाला आने पर पूर्णागिरि जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ आम जन को मुसीबत के साथ जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता है। शनिवार को भी नगर के निजी अस्पताल में नर्स की ड्यूटी करने वाले सरिता कंपा निवासी थ्वालखेड़ा रात्रि ड्यूटी कर पैदल घर जा रही थी। सुबह करीब नौ बजे सरिता इस किरोड़ा नाले को पार कर रही थी कि तभी नाले में तेज पानी आ गया और वह नाले के बीच बने टापू में फंस गई। नाले में पानी का बहाव इतना तेज था कि अगर कोई भी उसमें घुस गया तो जिंदा नहीं बचे। पानी उसे अपने साथ बहाकर ले जाएगा। जब आस पास लोगों ने देखा तो फायर विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर टीम ने राहत कार्य शुरू किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इस पर नायकगोठ निवासी भीम सिंह ने अपने नाम को चरितार्थ करते हुए भीम जैसी हिम्मत दिखाई और शक्तिमान वाहन को नाले में डाल दिया। भीम शक्तिमान वाहन को पानी से चीरते हुए टापू पर पहुंचा और नर्स को सकुशल बचाकर बाहर ले आया। उसके आते ही लोगों ने भीम को गले से लगाकर जयकारे लगाए और बधाई दी। नर्स के परिजनों ने भी भीम की हिम्मत की तारीफ की।

chat bot
आपका साथी