ऑनलाइन निबंध लेखन में चम्पावत के प्रत्यंश रहे प्रथम

ऑनलाइन निबंध लेखन में चम्पावत के प्रत्यंश ने बाजी मारी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 May 2020 10:41 PM (IST) Updated:Fri, 08 May 2020 06:11 AM (IST)
ऑनलाइन निबंध लेखन में चम्पावत के प्रत्यंश रहे प्रथम
ऑनलाइन निबंध लेखन में चम्पावत के प्रत्यंश रहे प्रथम

चम्पावत, जेएनएन : उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड अध्यक्ष गजराज बिष्ट द्वारा बीते दिनों लॉकडाउन में नोवल कोरोना वायरस कोविड -19 पर ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के कई प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में चम्पावत के प्रत्यंश भट्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। वहीं विजयी प्रत्यंश ने पुरस्कार स्वरूप मिली अपनी धनराशि को पीएम रिलीफ फंड में जमा कराने को कहा है।

गुरुवार को गजराज बिष्ट के प्रतिनिधि के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद सामंत ने प्रतिभागी को 3600 रुपये का नकद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। प्रत्यंश के पिता चंद्रशेखर भट्ट व माता निर्मला भट्ट बच्चे की इस उपलब्धि पर बेहद खुश है। प्रत्यंश कक्षा द्वितीय में पढ़ते हैं।

मंडी बोर्ड अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान सभी विद्यार्थी गत एक माह से विद्यालय बंद होने के कारण अपने घरों में रह रहे है। जिसके चलते 25 से 30 अप्रैल के बीच ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी 14 वर्ष के विद्यार्थियों को प्रतिभाग करने के लिए सोशल मीडिया से अपील की थी। जिसमें 487 प्रतिभागियों ने मेल के माध्यम से अपना निबंध एवं आइडी प्रूफ भेजा गया। प्रतियोगिता के निर्णय राज्य मंत्री व पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. बहादुर सिंह बिष्ट, स्वस्तययन स्कूल निदेशक रजनीकात बिष्ट, बीएम पब्लिक स्कूल शिक्षक मीना बिष्ट ने किया। बिष्ट ने बताया कि निबन्ध का विषय नोवल कोरोना वायरस - कोविड-19 का संदेश रखा गया था। जिसमें चम्पावत के टीआरसी निवासी प्रत्यंश भट्ट ने प्रथम, गरिमा सिंह निवासी गैबुआ कोटाबाग द्वितीय स्थान, जया नेगी निवासी बरेली रोड हल्द्वानी एवं तनुश्री पटवाल निवासी त्रिलोक नगर हल्द्वानी तृतीय स्थान पर रहे। सात्वना पुरस्कार विराट बिष्ट, विवेक तिवारी, दीपाक्षी गयाल, गर्वित पंत, श्रृष्टि बेलवाल, यति कत्यूरा, प्राची भट्ट, प्रिया भट्ट, शिवागी नेगी, कनिका, उत्कर्ष जोशी, तुषार चंद्रा एवं विधि पाडेय ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को गजराज बिष्ट द्वारा दूरभाष के माध्यम से बधाई दी एवं प्रथम पुरस्कार 3600, द्वितीय पुरस्कार 2100, तृतीय पुरस्कार 1100 एवं 14 सात्वना पुरस्कार 501 विजेता को उनके आवासों में जाकर पुरस्कृत किया।

chat bot
आपका साथी