आत्महत्या के मामले में पति व सास पर मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता चम्पावत ससुराल में ससुरालियों द्वारा उत्पीड़न किए जाने के बाद विवाहिता द्वारा आत्म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 11:05 PM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 06:38 AM (IST)
आत्महत्या के मामले में पति व सास पर मुकदमा दर्ज
आत्महत्या के मामले में पति व सास पर मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, चम्पावत : ससुराल में ससुरालियों द्वारा उत्पीड़न किए जाने के बाद विवाहिता द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में पाटी पुलिस ने पिता की तहरीर पर पति और सास के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच सीओ ध्यान सिंह कर रहे हैं।

गौरतलब है कि बीते 16 सितम्बर को पाटी विकासखंड कोटला निवासी कमला देवी(24)पत्नी रमेश सिंह ने घर से करीब 200मीटर दूर पीपल के पेड़ में नाईलोन की रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतका का चार वर्ष पूर्व विवाह हुआ था और उसका डेढ़ साल का बेटा है। मामले की जानकारी एसडीएम पाटी शिप्रा जोशी को दी गई, जिसके बाद एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भर राजस्व विभाग की टीम एवं पुलिस की टीम की देखरेख में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। शुक्रवार को को मृतका के पिता जोगा सिंह ने पाटी थाने में पति और सास के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की माग की। शनिवार को पाटी थाने पहुंचे सीओ ध्यान सिंह ने मृतका के पिता की तहरीर पर पति रमेश सिंह और सास लक्ष्मी देवी के खिलाफ धारा 304, 498 और 3/4 दहेज एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया। सीओ ने बताया कि मामले की जाच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी