गंडक नदी की सफाई को चलेगा अभियान

जागरण संवाददाता चम्पावत डिप्टेश्वर मंदिर कमेटी और होली कमेटी की रविवार को बैठक आहूत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jul 2019 11:33 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jul 2019 11:33 PM (IST)
गंडक नदी की सफाई को चलेगा अभियान
गंडक नदी की सफाई को चलेगा अभियान

जागरण संवाददाता, चम्पावत : डिप्टेश्वर मंदिर कमेटी और होली कमेटी की रविवार को बैठक आहूत की गई। इससे पूर्व सभी ने रविवार को नौलों की सफाई के साथ ही रास्ते दुरुस्त किए गए। साथ ही निर्णय लिया गया कि गंडक नदी की स्वच्छता के लिए अभियान चलेगा। साथ ही हर साल सावन के दूसरे रविवार को मंदिर में शिवार्चन और भंडारे का आयोजन होगा।

मालुम हो कि उत्तर वाहिनी गंडक नदी के तट पर डिप्टेश्वर धाम बसा है और सरकार द्वारा नदी बचाओ मुहिम के तहत नदी का संरक्षण व संवर्धन किया जाना है। जिसके तहत ग्रामीणों व मंदिर तथा होली कमेटी ने डीएम को पूरा सहयोग देने का एलान किया है। इसके लिए ग्रामीण हर रविवार और अवकाश के रोज गंडक नदी में मिलने वाले नालों आदि की सफाई के साथ डिप्टेश्वर मंदिर क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए श्रमदान करेंगे। समिति अध्यक्ष हरीश पाडेय की अगुवाई में आयोजित श्रमदान के दौरान तल्ली मादली क्षेत्र में पुराने नौले को साफ करने के साथ ही रास्तों की कटीली झाडियों को काटा गया और रास्ते समतल व चलने योग्य किए गए। इसके बाद मंदिर में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि शिवार्चन व भंडारे का आयोजन अब हर साल सावन के दूसरे रविवार को होगा। साथ ही बीते शुक्रवार को आयोजित भंडारे में सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार जताया गया। कमेटी कोषाध्यक्ष दिनेश पाडेय ने आय व्यय का विवरण देते हुए बताया कि आय 58079 तथा व्यय 45218 हुआ। बैठक में महंत बाबा ज्योतिदास, होली कमेटी के अध्यक्ष संजय जोशी,मोहन खाती, शकर खाती, हरीश राय, गौरव पाडेय, हरविनोद पंत, ललित मोहन तिवारी, हरीश तिवारी आदि मौजूद रहे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी