जल्द मिलेगा जिला अस्पताल में ओटी उपकरण खरीदने को बजट

जागरण संवाददाता, चम्पावत : जिला अस्पताल में दो दिन पूर्व किराए के ओटी उपकरणों से किए प्रथम ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 10:18 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 10:18 PM (IST)
जल्द मिलेगा जिला अस्पताल में ओटी उपकरण खरीदने को बजट
जल्द मिलेगा जिला अस्पताल में ओटी उपकरण खरीदने को बजट

जागरण संवाददाता, चम्पावत : जिला अस्पताल में दो दिन पूर्व किराए के ओटी उपकरणों से किए प्रथम हार्निया के ऑपरेशन को डीएम ने गंभीरता से लिया है। डीएम ने सी-एआरएम मशीन व ब्लड बैंक को मिले करीब 18 लाख के बजट से ओटी उपकरणों को खरीदने के लिए कहा है। इस बावत उन्होंने सीएमओ को आदेशित किया है कि वह बजट दूसरे हेड में स्थानांतरित करने को जल्द प्रस्ताव बनाए। जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त किया जा सके।

गौरतलब है कि टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय में सी-एआरएम मशीन खरीदने के लिए बीएडीपी मद से दस करोड़ व जिला अस्पताल में ब्लड बैंक में मशीन खरीदने के लिए करीब आठ लाख रुपये मिले हैं। मगर इन दोनों ही बजट की इन जगह आवश्यकता नहीं है। कारण कि जिन मशीनों के लिए यह बजट अब आया है वह दूसरे मद से खरीदी जा चुकी है। इधर, जिला अस्पताल में सर्जन व एनेस्थेटिक के आने के बाद सीएमएस ने ओटी शुरू करने के लिए उपकरणों के खरीदने के लिए डीएम से दस लाख रुपये की मांग की थी। बजट स्वीकृत भी हुआ लेकिन यह कहां है पता नहीं। वहीं उपकरणों के अभाव में दो दिन पूर्व जिला अस्पताल में हार्निया का पहला सफल ऑपरेशन सर्जन डॉ. अमित देवल व एनेस्थेटिक्स डॉ. वेंकटेश द्विवेदी ने किया। ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने प्राइवेट अस्पताल से उपकरण मांगे। हालांकि कि ऑपरेशन होने के बाद वह वापस कर दिए। वहीं सीएमएस डॉ. आरके जोशी ने कोटरी मशीन भी उधार पर ले ली है। बजट आने के बाद उसे यह पैसा दिया जाएगा। इस मामले को दैनिक जागरण ने अपने पूर्व के अंकों में प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिस पर डीएम एसएन पांडे ने गंभीरता पूर्वक लिया। गुरुवार को डीएम ने सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी व सीएमएस डॉ. जोशी से वार्ता की और उनकी आवश्यकताओं के बारे में पूछा। जिस पर डीएम ने सीएमओ को निर्देशित किया कि सी-एआरएम मशीन के लिए आए दस लाख व ब्लड बैंक में मशीन के लिए आठ लाख के बजट से ओटी के उपकरणों को खरीदें। इससे पूर्व वह बजट के हेड को बदलने के लिए वह इसका प्रस्ताव दें। जिससे आगे की कार्यवाही की जा सके। डीएम की इस पहल से जिला अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारी खासे खुश हैं।

chat bot
आपका साथी