बीडीओ कमल किशोर पांडेय ने सुनी पोथ के ग्रामीणों की समस्याएं

बीडीओ कमल किशोर पाडेय ने बुधवार को दूरस्थ पोथ गाव का भ्रमण कर जनता की समस्याएं सुनीं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 10:38 PM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 10:38 PM (IST)
बीडीओ कमल किशोर पांडेय ने सुनी पोथ के ग्रामीणों की समस्याएं
बीडीओ कमल किशोर पांडेय ने सुनी पोथ के ग्रामीणों की समस्याएं

चम्पावत, जेएनएन : बीडीओ कमल किशोर पाडेय ने बुधवार को दूरस्थ पोथ गाव का भ्रमण कर जनता की समस्याएं सुनीं। उन्होंने लोगों को ग्राम्य विकास विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामीणों ने बताया कि पोथ गाव में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी समस्याएं लगातार बनी हुई हैं। बीडीओ ने सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीणों को ग्राम पंचायत और ग्राम सभा की बैठकों के विषय में जानकारी दी। कहा कि गांव के लोगों को मनरेगा एवं वित्त के कायरें से रोजगार दिया जाएगा। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी किशोर रावत, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी वीरेंद्र कोश्यारी, जेई प्रदीप, रोजगार सहायक सुरेश, महेंद्र और सचिन, कपिल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी