अमृत महोत्सव कार्यक्रमों का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

अमृत महोत्सव कार्यक्रमों का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Aug 2022 09:08 PM (IST) Updated:Sun, 14 Aug 2022 09:08 PM (IST)
अमृत महोत्सव कार्यक्रमों का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन
अमृत महोत्सव कार्यक्रमों का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

अमृत महोत्सव कार्यक्रमों का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो पिथौरागढ़ के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। समापन करते हुए ब्लाक प्रमुख नेहा ढेक ने किया प्रतिभागियों को सम्मानित किया। भारत सरकार एवं सूचना प्रसारण के कलाकारों ने कुमाऊंनी, गढ़वाली कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। प्रश्नोत्तरी, चित्र कला प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागी गोविंद जोशी, विजय जोशी, मनीष कलखुडिय़ा, प्रदीप पाल, रविंद्र सिंह, पुष्पा पाटनी, योगेश जोशी, मयंक जोशी, आशीष, योगेश कुमार को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गोपाल सिंह ने आजादी के नायकों को याद कर श्रद्धांजलि दी। विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा रहे। इस दौरान विवेकानंद विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य गगन सिंह बोहरा, उप प्रधानाचार्य नंदकिशोर पुनेठा, होली विजडम एकेडमी के प्रधानाचार्य मनोज पंत, यशोदा कार्की, पुष्पा भट्ट आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी