टावर के शिफ्टीकरण पर प्रशासन-ग्रामीण आमने-सामने

संवाद सूत्र, बनबसा : पावर ग्रिड कारपोरेशन द्वारा हाईटेंशन लाइन और टावर के शिफ्टीकरण में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 10:33 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 10:33 PM (IST)
टावर के शिफ्टीकरण पर प्रशासन-ग्रामीण आमने-सामने
टावर के शिफ्टीकरण पर प्रशासन-ग्रामीण आमने-सामने

संवाद सूत्र, बनबसा : पावर ग्रिड कारपोरेशन द्वारा हाईटेंशन लाइन और टावर के शिफ्टीकरण में मुआवजे की माग को लेकर प्रशासन व ग्रामीण आमने-सामने आ गए।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें जो मुआवजा देने की बात हो रही है वह बहुत कम है। इस मामले को सुलझाने के लिए एसडीएम ने ग्रामीणों से वार्ता की आश्वासन दिया। देशीफार्म गाव में पावर ग्रिड कारपोरेशन द्वारा हाईटेंशन विद्युत लाइन और टावर को मौजूदा स्थिति से 17 मीटर दूर शिफ्टीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसकी जद में मोहनी देवी, नैन सिंह की जमीन और नारायण चंद का मकान और जमीन आ रही है। नारायण चंद का कहना है कि शिफ्टीकरण की जद में आ रहे मकान का मुआवजा पावर ग्रिड कारपोरेशन द्वारा देने में आनाकानी की जा रही है। हाई टेंशन लाइन के मकान के ऊपर से गुजरने से उनका मकान रहने योग्य नहीं रह जाएगा और वह बेघर हो जाएंगे। इस मौके पर मौजूद एसडीएम अनिल गब्र्याल से उनकी जमीन और मकान का समुचित मुआवजा पावर ग्रिड कारपोरेशन के अधिकारियों से दिलाने की माग की। जिस पर एसडीएम ने उन्हें उचित मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि महेश मुरारी, दीपक रजवार, दिनेश कापड़ी, हरीश कापड़ी, विरेंद्र रजवार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी