पाटी में 85 और लोहाघाट में 70 लोगों ने लगाई कोरोना वैक्सीन

लोहाघाट के पीएचसी पाटी में शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ विधायक पूरन फत्र्याल ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:23 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:23 PM (IST)
पाटी में 85 और लोहाघाट में 70 लोगों ने लगाई कोरोना वैक्सीन
पाटी में 85 और लोहाघाट में 70 लोगों ने लगाई कोरोना वैक्सीन

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : पीएचसी पाटी में शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ विधायक पूरन सिंह फत्र्याल ने फीता काटकर किया। उन्होंने टीकाकरण को सुरक्षित बताते हुए सभी लोगों से टीकाकरण करने की अपील की। यहां पंजीकृत 377 फ्रंट लाइन वर्कर में से पहले दिन 100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके सापेक्ष 85 लोगों ने टीका लगाया। शेष लोग बीमारी या फिर अन्य कारणों से टीकाकरण के लिए नहीं पहुंच पाए। लोहाघाट सीएचसी में 100 में से 70 लोग ही टीकाकरण के लिए उपयुक्त पाए गए। सीएमओ डा. आरपी खंडूरी ने बताया कि पाटी में पहला टीका डा. मनीषा को लगाया गया। बताया कि गर्भवती महिलाओं व गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को टीका नहीं लगाया जा रहा है। टीका लगने के बाद व्यक्ति को 30 मिनट के लिए निगरानी कक्ष में रखा जा रहा है। इस दौरान एसडीएम आरसी गौतम, खंड विकास अधिकारी डा.अमित ममगई, प्रभारी सीएमएस डा. आभाष सिंह, विक्रम नाथ गोस्वामी, सुरेश भट्ट आदि मौजूद रहे। स्क्रीनिंग के बाद भेजा वेटिंग रूम में

पीएचसी में टीकाकरण को लेकर सबसे पहले मुख्य गेट के बाहर पंजीकृत लोगों की लिस्ट का आइडी के साथ मिलान किया गया। थर्मल स्क्रीनिंग के साथ सैनिटाइज कर मुख्य गेट में आईडी चेक करने के उपरांत वेटिंग रूम में 10 लोगों को भेजा गया। आईडी का मिलान करने के बाद एक एक कर टीकाकरण के लिए कक्ष में भेजा गया।

पीएचसी का उच्चीकरण करने की मांग

पाटी के व्यापारियों ने अस्पताल का उच्चीकरण करने की मांग को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों का कहना था कि लंबा क्षेत्र होने के कारण अस्पताल का उच्चीकरण करना आवश्यक हो गया है। इस दौरान व्यापार संघ अध्यक्ष गोपेश पचौली, सुरेश भट्ट आदि मौजूद रहे। अस्पातल की व्यवस्थाओं को लेकर विधायक पूरन सिंह फत्र्याल ने प्रभारी सीएमएस डा. आभाष सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी