शारदा नदी से अब तक 69 हजार घनमीटर की हुई निकासी

बाजार में मांग कम होने से इस बार शारदा से खनिज निकासी की रफ्तार धीमी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 09:54 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 09:54 PM (IST)
शारदा नदी से अब तक 69 हजार घनमीटर की हुई निकासी
शारदा नदी से अब तक 69 हजार घनमीटर की हुई निकासी

संवाद सहयोगी, टनकपुर : बाजार में मांग कम होने से इस बार शारदा से खनिज निकासी की रफ्तार धीमी है। शारदा नदी से अब तक 69 हजार घन मीटर की ही निकासी हो पाई है। वन निगम ने 18 दिसंबर को खनन गेट खोल दिए थे। जिसमें करीब 520 वाहन पुराने कांटे व 70 वाहन कालाझाला में खनन निकासी के लिए लगे हुए हैं। जिसमें शक्तिमान, टैक्टर व डंपर वाहन शामिल हैं। वहीं बाजार में मांग कम होने से निकासी की रफ्तार धीमी है। प्रतिदिन हर वाहन एक चक्कर खनन निकासी कर रहा है। खनन प्रभारी हरीश पाल ने बताया कि अब तक हुई खनिज निकासी से करीब तीन करोड़ पांच लाख का राजस्व प्राप्त हो चुका है। फिलहाल शासन ने 1.80 लाख घन मीटर खनिज निकासी की अनुमति दी है। वहीं देहरादून से आई जल एवं मृदा आयोग की टीम ने खनन क्षेत्र में सर्वे कार्य पूरा कर लिया है। खनन प्रभारी पाल ने बताया कि शीघ्र ही मृदा जल आयोग की टीम द्वारा देहरादून जाकर इसकी सर्वे रिपोर्ट के आधार पर शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में खनन निकासी की मात्रा बढ़ा दी जाएगी। इस समय खनन क्षेत्र में सभी निकासी करने वाले वाहनों द्वारा एक-एक चक्कर ही लगाया जा रहा है। ======= युवाओं को दिया बिजली फिटिग और मोटर रिपेयरिग का प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, चम्पावत : आरसेटी सभागार में युवाओं को एक माह का इलेक्ट्रिक मोटर रिवाइंडिग और रिपेयर सर्विसेज प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बुधवार को बेरोजगार युवाओं को बिजली फिटिग और मोटर रिपेयरिग का प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर गणेश जोशी ने युवाओं को घरेलू बिजली फिटिग और मोटर रिपेयरिग की विस्तार से जानकारी दी। आरसेटी निदेशक आरपी टम्टा ने बताया कि युवाओं को 30 दिन का इलेक्ट्रिक मोटर रिवाइंडिग और रिपेयर सर्विसेज प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बताया कि प्रशिक्षण के बाद युवाओं को कम ब्याज पर लोन दिया जाएगा। उन्होंने युवाओं से मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने की अपील की ताकि वे उसका उपयोग स्वरोजगार के लिए कर सकें।

chat bot
आपका साथी