पहले दिन बिके 285 नामांकन पत्र

जागरण संवाददाता चम्पावत जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते नामांकन पत्रों की बिक्री सोमव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 11:09 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 11:09 PM (IST)
पहले दिन बिके 285 नामांकन पत्र
पहले दिन बिके 285 नामांकन पत्र

जागरण संवाददाता, चम्पावत : जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते नामांकन पत्रों की बिक्री सोमवार से शुरू हो गई। 24 सितंबर को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। चम्पावत विकासखंड में ग्राम प्रधान के 39, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 5, वार्ड सदस्यों के 12, पाटी में ग्राम प्रधान पद पर 29, वार्ड सदस्य 11 व क्षेत्र पंचायत सदस्य के सात, लोहाघाट में प्रधान के 60, बीडीसी सदस्य के 19, वार्ड सदस्य का सात, बाराकोट में ग्राम प्रधान के लिए 37, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 18 और वार्ड सदस्यों के 25 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जबकि जिला पंचायत सदस्य के लिए 16 नामांकन पत्र बिके। जिसमें फर्तोला सीट से चार, कानीकोट सीट से एक, बिरगुल से तीन, धुरा से दो, शक्तिपुर बुंगा से दो, पाटन पाटीन से दो तथा राइकोट कुंवर सीट के लिए दो नामांकन पत्र बिके। चारों विकास खंडों के साथ ही जिला पंचायत दफ्तर में पूरे दिन आरओ और एआरओ मौजूद रहे। चम्पावत ब्लॉक में सबसे पहले नामांकन पत्र नीड़ तल्ली में क्षेत्र पंचायत उम्मीदवार ममता देवी पत्‍‌नी सुंदर सिंह ने खरीदा। जिसे बीडीओ पूरन रावत व बीईओ अंशुल बिष्ट ने दिया। जहां ग्रामसभा व क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा प्रधान के लिए विकासखंड स्तर पर नामांकन सहित सभी प्रक्रिया पूर्ण होगी। वहीं, जिला पंचायत सदस्य के नामांकन जिला पंचायत दफ्तर में होंगे। जबकि मतदान और मतगणना विकासखंड स्तर पर ही होगी।

chat bot
आपका साथी