काश्तकारों ने की ऋण माफी की मांग

टनकपुर : सूखीढांग के काश्तकारों ने बैंक से कृषि व गो पालन को लिए ऋण को माफ करने की मुख्यमंत्री से गु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 May 2017 06:07 PM (IST) Updated:Sat, 27 May 2017 06:07 PM (IST)
काश्तकारों ने की ऋण माफी की मांग
काश्तकारों ने की ऋण माफी की मांग

टनकपुर : सूखीढांग के काश्तकारों ने बैंक से कृषि व गो पालन को लिए ऋण को माफ करने की मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि दैवीय आपदा के चलते वह ऋण को चुकाने में असमर्थ हैं।

क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता वंशीधर गहतोड़ी ने ज्ञापन में कहा है कि गत वर्ष दैवीय आपदा की चपेट में आने से सूखीढांग के काश्तकारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते वह अपने परिवार का पालन-पोषण भी ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने खेती व पशु पालन के लिए बैंकों से ऋण लिया था जिसे चुकाने में वह असमर्थ हैं। उन्होंने बताया कि आपदा व सूखा ग्रस्त होने से फसल भी नहीं हुई जिससे वह बैंको का ऋण जमा नहीं कर पा रहे हैं। कई लोग ऋण जमा करने के लिए घर से बाहर मजदूरी भी कर रहे हैं। कुछ परेशान लोग तो पलायन करने को भी मजबूर हैं। उन्होंने कहा है कि बीपीएल श्रेणी के काश्तकारों ने एसबीआइ व कोआपरेटिव बैंक से कृषि व पशुपालन के लिए ऋण लिया है। उन्होंने सीएम से किसान ऋण माफ करने की माग उठाई है।

chat bot
आपका साथी