स्वांला में पानी को लेकर मचा हाहाकार

संवाद सहयोगी, चम्पावत : टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े स्वांला कस्बे में पानी को लेकर ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Apr 2017 06:53 PM (IST) Updated:Fri, 28 Apr 2017 06:53 PM (IST)
स्वांला में पानी को लेकर मचा हाहाकार
स्वांला में पानी को लेकर मचा हाहाकार

संवाद सहयोगी, चम्पावत : टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े स्वांला कस्बे में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। ग्रामीण दो से तीन किमी पैदल चलकर प्राकृतिक स्रोतों से पानी लाने को विवश हैं। ग्रामीणों ने क्षेत्र के लिए पेयजल योजना बनाए जाने की मांग उठाई है।

स्वांला कस्बा एनएच से जुड़ा हुआ है। तल्ली स्वांला क्षेत्र में लगभग 50 परिवार रहते हैं। क्षेत्र के लिए पेयजल योजना न होने से ग्रामीण कई वर्षो से पानी के लिए जूझ रहे हैं। गर्मी का सीजन शुरू होते ही पानी की दिक्कत शुरू हो गई है। साथ ही क्षेत्र में राजकीय इंटर कॉलेज स्वांला और प्राइमरी स्वांला भी हैं। जहां लगभग 210 विद्यार्थी पढ़ते हैं। विद्यार्थियों को भी पीने के लिए पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण सहित विद्यार्थी पानी के लिए प्राकृतिक स्रोतों पर निर्भर हैं। ग्राम प्रधान रेखा भट्ट और सामाजिक कार्यकर्ता ईश्वरी दत्त भट्ट ने बताया कि क्षेत्र के लिए कोई भी पेयजल योजना नहीं बनी है। जिस कारण यहां के ग्रामीणों को पानी के लिए संकट से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से गांव के लिए पेयजल योजना बनाने की मांग की है। साथ ही जल संस्थान के अधिकारियों से भी कहा है कि वह ग्रामीण क्षेत्र में पानी की दिक्कत दूर करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करें। ग्रामीण धर्मानंद, भुवन चंद्र, डिगर देव, जगदीश चंद्र, वंशीधर सहित तमाम ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव में पेयजल योजना बनाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी