नाटक में चौमेल व कविता पाठ में सुतेड़ा प्रथम

संवाद सहयोगी, लोहाघाट: सीआरसी वल्सों में सपनों की उड़ान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न

By Edited By: Publish:Sat, 03 Dec 2016 07:55 PM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2016 07:55 PM (IST)
नाटक में चौमेल व कविता पाठ में सुतेड़ा प्रथम

संवाद सहयोगी, लोहाघाट: सीआरसी वल्सों में सपनों की उड़ान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। शैक्षिक नाटक में राइंका चौमेल प्रथम व शैक्षिक नाटक में सुतेड़ा की कविता ने बाजी मारी।

प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष खुशाल सिंह अधिकारी ने किया। प्राथमिक स्तर की कविता पाठ में सुतेड़ा की कविता, जमाड़ की किरन, वल्सों की रानी फत्र्याल, चित्रकला में चामी के सचिन कुमार, जमाड़ के गुडिया रावत, वल्सों के मनीष सिंह, सपनों की दौड़ में वल्सों की रानी फत्र्याल, लीदू के धीरज सिंह व जमरेड़ी के प्रकाश सिंह, सामान्य ज्ञान में चामी के सचिन कुमार, वल्सों के मनीष सिंह व रुचि सामंत, शैक्षिक नाटक राप्रावि चामी, चाचड़ी, जमाड़, कविता वाचन में जमाड़ की गुडिया रावत, चामी की रचना, चांचड़ी के अजय क्रमश: पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। कविता पाठ जूनियर वर्ग में मऊ की चंद्र कला, चौमेल के विवेक कुमार, सुतेड़ा के दीपक सिंह, चित्रकला में चौमेल की नेहा बिष्ट, मऊ के लखन प्रसाद व सुतेड़ा के राहुल बिष्ट, सपनों की दौड़ में चौमेल के चंचल सिंह प्रथम व रेनू गिरि द्वितीय स्थान पर हे। मऊ के अरुण तीसरे स्थान पर रहे। सामान्य ज्ञान में चौमेल की नेहा प्रथम व सुतेड़ा के पंकज व प्रियांशु दूसरे व तीसरे स्था पर रहे। शैक्षिक नाटक में राइंका चौमेल व मऊ प्रथम व द्वितीय तथा रापूमावि सुतेड़ा तीसरे स्थान पर रहा। इस दौरान विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख योगेश मेहता, सीआरसी समंवयक कैलाश नाथ गोस्वामी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी