अतिथि शिक्षकों का भविष्य हो सुरक्षित

संवाद सहयोगी, चम्पावत : अतिथि शिक्षक संघ ने विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल से मुलाकात कर भविष्

By Edited By: Publish:Tue, 25 Oct 2016 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 25 Oct 2016 01:01 AM (IST)
अतिथि शिक्षकों का भविष्य हो सुरक्षित

संवाद सहयोगी, चम्पावत : अतिथि शिक्षक संघ ने विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल से मुलाकात कर भविष्य सुरक्षित करने व समायोजित न हो सके अतिथि शिक्षकों को भी नियुक्ति दिलाने की मांग की।

खेतीखान में चल रहे दीप महोत्सव में पहुंचे विस अध्यक्ष कुंजवाल लोहाघाट के लोनिवि अतिथि गृह में रुके। इस दौरान अतिथि शिक्षकों ने उनसे भेंट की और ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने कहा कि पूर्ण मनोयोग से काफी अल्प मानदेय में शिक्षण कार्य किया जा रहा है। लेकिन हाईकोर्ट के आदेशानुसार उनका कार्यकाल मात्र 31 मार्च 2017 तक ही निर्धारित है।

सरकार ने कई बार आश्वासन दिया कि अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित किया जाएगा, लेकिन आज तक स्पष्ट नीति नहीं बनाई गई। इससे वे अपने भविष्य को लेकर आशंकित हैं। ज्ञापन में अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करने वाली नीति बनाने व कार्यमुक्त हुए अतिथि शिक्षकों के समायोजन संबंधी नीति का भी स्पष्ट प्रारूप बनाने की मांग की है। विस अध्यक्ष कुंजवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री जल्द ही उनके सुरक्षित भविष्य के लिए ठोस कदम उठाएंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पारस जुकरिया, जिला संरक्षक मोहन चिलकोटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंचल सिंह कुंवर, महासचिव सुभाष गोस्वामी, दिनेश चम्याल, राजू अधिकारी, भुवन पचौली आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी