सुरक्षा दीवार ढहने से स्कूल को खतरा

लोहाघाट: दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से एक स्कूल की सुरक्षा दीवार ढह गई। वहीं बलाई के एक

By Edited By: Publish:Sat, 23 Jul 2016 07:36 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jul 2016 07:36 PM (IST)
सुरक्षा दीवार ढहने से स्कूल को खतरा

लोहाघाट: दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से एक स्कूल की सुरक्षा दीवार ढह गई। वहीं बलाई के एक मकान को भी खतरा बना हुआ है।

शुक्रवार को दिन भर हुई बारिश की वजह से रात को खालगड़ स्थित होली डॉन पब्लिक स्कूल की करीब 70 फुट लंबी सुरक्षा दीवार ढह गई। इससे विद्यालय भवन को खतरा पैदा हो गया है। स्कूल प्रबंधन के मनीष पांडेय ने बताया कि करीब 30 फुट दीवार 16 जुलाई की रात को ढह गई थी। अब तक करीब 100 फुट लंबी दीवार ढह चुकी है।

वहीं ग्राम बलाई में चंदन सिंह के मकान निचे का खेत पूरी तरह टूट गया है जिससे मकान को खतरा बना हुआ है। खूना से नई बलाई में लगभग आठ मीटर रोड टूटने से आवाजाही ठप हो गई है। ग्राम प्रधान खूना प्रकाश सिंह के आंगन की दीवार टूट गई। ग्राम प्रधान विविल पंचेश्वर ने सूचना दी है कि घोड़िया गाड़ से पंथूडा को जोडने वाली पाइप लाइट टूट चुकी है, हरीश चौबे सुई के यहां तीन दिन से लाइट नहीं है। पउसुई में भवानी दत्त पुत्र जय देव के आवासीय मकान में दरार आ गई है। दिगालीचौड़ से नीरज ने अखिलतारिणी में बने पानी का कुआ बुरी तरह ध्वस्त हो गया है। पाइप लाइन भी टूट चुकी है।

chat bot
आपका साथी