एसएसबी ने अवैध रूप से सवारी ढोने वाले बाइकर्स पर लगाई रोक

संवाद सूत्र, बनबसा : मानव तस्करी एवं देश की आंतरिक सुरक्षा के मद्देनजर एसएसबी ने भारत-नेपाल के बीच अ

By Edited By: Publish:Fri, 24 Jun 2016 05:48 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2016 05:48 PM (IST)
एसएसबी ने अवैध रूप से सवारी ढोने वाले बाइकर्स पर लगाई रोक

संवाद सूत्र, बनबसा : मानव तस्करी एवं देश की आंतरिक सुरक्षा के मद्देनजर एसएसबी ने भारत-नेपाल के बीच अवैध रूप से सवारी ढोने वाली सैकड़ों बाइकर्स पर रोक लगा दी है। पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय सीमा से मानव तस्करी की एकाएक बढ़ती घटनाओं को सीमा पर स्थित सुरक्षाबलों एवं एजेंसियों ने गंभीरता से लिया है, इसी के मद्देनजर एसएसबी ने यह कार्रवाई की है।

एसएसबी के सहायक कमांडेंट गौतम सागर ने बताया कि अवैध रूप से चल रही मोटरसाइकिलों से मानव तस्करी करने की सूचना मिलने के बाद कमांडेंट केसी राना के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया भारत नेपाल के बीच लगभग सौ मोटर साइकिलें अवैध रूप से सवारी ढोने के कार्य में लगी है। भारत तथा नेपाल के बाइक चालक बनबसा से महेंद्रनगर के बीच दो रुपये प्रति सवारी वसूल रहे हैं। उन्होंने बताया कि मानव तस्करों पर सीमा स्थित सुरक्षा बलों की पैनी नजर से बचने के लिए मानव तस्करों ने मोटर साइकिलों के माध्यम से मानव तस्करी का कार्य शुरू कर दिया था। ताकि किसी को मानव तस्करी करने का शक न हो। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से सवारी ढोने वाली मोटरसाइकिलों के माध्यम से देश की सीमा के अंदर अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों क घुसपैठ की आशंका बढ़ गई है।

chat bot
आपका साथी