पुनर्नियुक्ति को लेकर संजीदा नहीं शिक्षा विभाग

संवाद सहयोगी, चम्पावत : लंबी जद्दोजहद के बाद शासन ने अतिथि शिक्षकों की पुनर्नियुक्ति का आदेश तो जारी

By Edited By: Publish:Sat, 28 May 2016 04:13 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2016 04:13 PM (IST)
पुनर्नियुक्ति को लेकर संजीदा नहीं शिक्षा विभाग

संवाद सहयोगी, चम्पावत : लंबी जद्दोजहद के बाद शासन ने अतिथि शिक्षकों की पुनर्नियुक्ति का आदेश तो जारी कर दिया है, लेकिन जिले का शिक्षा विभाग कार्रवाई को लेकर संजीदा नजर नहीं आ रहा है। अतिथि शिक्षकों ने शनिवार को एडीएम को ज्ञापन सौंप विभाग पर हीलाहवाली का आरोप लगाते हुए जल्द कार्रवाई शुरू करने की मांग की है।

अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पारस जुकरिया के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे गेस्ट टीचरों ने कहा कि 25 मई को पुनर्नियुक्ति को लेकर शासनादेश जारी हो चुका है। शिक्षा विभाग शासन के आदेशों का पालन न कर उदासीनता बरते रहा है जिसका खामियाजा गेस्ट टीचरों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने एडीएम जेएस राठौर को ज्ञापन सौंप छात्रों और गेस्ट टीचरों के हित में शासन के आदेशों का कड़ाई से पालन करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करने का आग्रह किया। उन्होंने एडीएम को बताया कि हाईस्कूल गोली में कार्यरत ज्योति जोशी, रियांसी के हरीश भट्ट, उचौलीगोठ के सुनील भट्ट और मछियाड़ की रीतू माहरा को पूर्व का वेतन भी नहीं मिला है। उन्होंने इनका वेतन निर्गत कराने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में मोहन चिलकोटी, चंचल कुंवर, अमित गहतोड़ी, बृजेश गहतोड़ी, हिमांशु कुमार, खिलानंद जोशी, भुवन प्रथोली शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी