लोहाघाट में ठंड का बढ़ा प्रकोप

लोहाघाट : रविवार को पूरे दिन मौसम का मिजाज बदला नजर आया। सुबह के समय गिरे पाले ने लोगों को जहां ठिठु

By Edited By: Publish:Sun, 14 Feb 2016 06:08 PM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2016 06:08 PM (IST)
लोहाघाट में ठंड का बढ़ा प्रकोप

लोहाघाट : रविवार को पूरे दिन मौसम का मिजाज बदला नजर आया। सुबह के समय गिरे पाले ने लोगों को जहां ठिठुरने के लिए मजबूर किया। वहीं चटक धूप निकलने के बाद फिर एकाएक आसमान में बादल छा गए। दिनभर सूर्यदेव व बादलों के बीच लुक्का- छिप्पी का खेल चलता रहा। वहरीं कड़ाके की सर्द हवा ने भी लोगों को परेशान किया। आसमान में छाए बादल न बरसने से किसानों में एकबार फिर मायूसी छा गई। आलू आदि बो रहे किसानों का कहना है कि यदि इस समय कुछ बारिस होती तो आने वाले समय में आलू की पैदावार अच्छी होती। लम्बे समय से मनमाफिक बारिश न होने से कास्तकार बेहद परेशान हैं।

chat bot
आपका साथी