नीरज, निशा, सोनिया का उत्कृष्ट प्रदर्शन

संवाद सूत्र, चम्पावत : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रक्तदान दिवस पर स्वास्थ्य महकमे के तत्वावध

By Edited By: Publish:Sun, 04 Oct 2015 10:11 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2015 10:11 PM (IST)
नीरज, निशा, सोनिया का उत्कृष्ट प्रदर्शन

संवाद सूत्र, चम्पावत : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रक्तदान दिवस पर स्वास्थ्य महकमे के तत्वावधान में गोष्ठी हुई। जिसमें रक्तदान को महादान बताते हुए आगे आने का आह्वान किया गया। इस दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं नीरज जोशी, निशा जोशी और सोनिया गोस्वामी अव्वल रहे।

प्राचार्य डॉ.सीडी सूंठा की अध्यक्षता और डॉ.बीपी ओली के संचालन में आहूत गोष्ठी में एसीएमओ डॉ.रश्मि पंत, डॉ.आरपी खंडूरी ने रक्तदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ.विनोद टोलिया ने कहा कि रक्त जीवन के लिए अनिवार्य है। इसका दान सबसे बड़ा दान है। इस दौरान हुई क्विज प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय के नीरज जोशी पहले, बीए तृतीय के भुवन पांडेय दूसरे, एमए की नेहा महर-बीएससी प्रथम की किरन व बीए तृतीय के गौरव पांडेय तीसरे, भाषण में बीएससी तृतीय की निशा जोशी पहले, कमल किशोर जोशी दूसरे, नेहा महर तीसरे, पोस्टर प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम की सोनिया गोस्वामी पहले, बीएससी द्वितीय के दीपक कुंवर दूसरे, बीएससी तृतीय की शिल्पा अधिकारी तीसरे स्थान पर रही और दीपिका, सना परवीन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

इस मौके पर प्राध्यापक डॉ.पल्लवी मिश्रा, डॉ.सुमन कुमारी, डॉ.तनुजा बिष्ट, डॉ.सरस्वती बिष्ट, डॉ. बृजेश जोशी, डॉ.अवनीश कुमार उपाध्याय, छात्रसंघ अध्यक्ष कमल रावत, संयुक्त सचिव राकेश चंद, पूर्व महासचिव योगेश पुनेठा, स्वास्थ्य विभाग के गौरव पांडेय, हेम बहुगुणा, दुर्गेश त्रिपाठी, दिनेश थ्वाल आदि थे।

chat bot
आपका साथी