अनुपयोगी भूमि शिक्षा व पशु विभाग को हो स्थानांतरित

चम्पावत : ग्राम पंचायत स्वांला में लोक निर्माण विभाग की अनुपयोगी बनी भूमि को शिक्षा और पशु विभाग को

By Edited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 10:34 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 10:34 PM (IST)
अनुपयोगी भूमि शिक्षा व पशु विभाग को हो स्थानांतरित

चम्पावत : ग्राम पंचायत स्वांला में लोक निर्माण विभाग की अनुपयोगी बनी भूमि को शिक्षा और पशु विभाग को स्थानांतरित करने की मांग फिर उठने लगी है। ग्रामीण टीकाराम भट्ट ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराते हुए जमीन को हस्तांतरित करने की मांग की है।

ग्रामीण ने डीएम को भेजे ज्ञापन में कहा है कि पट्टी क्षेत्र स्वांला में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 14 नाली 15 मुट्ठी भूमि अभिलेखों में दर्ज है। जो किसी भी तरह से उपयोग में नहीं आ रही है। उन्होंने डीएम से मांग की है कि इसमें से तीन नाली भूमि को पशुपालन विभाग को दी जाए। जिससे कि यहां पशु चिकित्सा केंद्र की स्थापना हो सके। जबकि अन्य शेष भूमि को शिक्षा विभाग को हस्तांतरित कर दिया जाए। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय स्वांला के पास स्वयं की भूमि नहीं है। प्रतिदिन बच्चों को प्रार्थना करने में दिक्कतें पेश आती है और विद्यालय के अन्य कार्यक्रमों को भी संचालित करने में जगह का अभाव बना रहता है। साथ ही विद्यालय के पास क्रीड़ा स्थल न होने से खेल व शारीरिक गतिविधियां नहीं हो पाती हैं। ग्रामीण ने बताया कि हाईस्कूल स्वांला भी इसी स्थान पर है। विद्यालय को इंटरमीडिएट का दर्जा देने के लिए भूमि की जरूरत भी पढ़ रही है। 12 नाली 15 मुट्ठी भूमि शिक्षा विभाग को स्थानांतरित होने से विद्यालय को कार्यों में दिक्कतें नहीं होंगी। उन्होंने बताया कि लोनिवि के ईई निर आपत्ति प्रमाण पत्र देने के लिए भी सहमत हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से भूमि हस्तांतरित करने के लिए अपने स्तर से कार्रवाई करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी