लोगों को मिलेगी उच्च गति की इंटरनेट सुविधा

जागरण संवाददाता, चम्पावत : कलक्ट्रेट सभागार में डिजीटल इंडिया कार्यक्रम को लेकर आहूत बैठक में बताया

By Edited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 05:38 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 05:38 PM (IST)
लोगों को मिलेगी उच्च गति की इंटरनेट सुविधा

जागरण संवाददाता, चम्पावत : कलक्ट्रेट सभागार में डिजीटल इंडिया कार्यक्रम को लेकर आहूत बैठक में बताया गया कि किसी भी व्यक्ति को इस कार्यक्रम से कोई अछूता नहीं रहेगा। इसके तहत नागरिकों को उच्च गति की इंटरनेट सुविधा मुहैया कराने का प्रयास होगा। जिससे ई-क्रांति को बढ़ावा मिल सके।

संसदीय सचिव व विधायक हेमेश खर्कवाल ने कहा कि पेपर लेस कार्य तभी संभव हो सकेगा, जब सभी नागरिकों को बेहतर इंटरनेट सुविधा उपलब्ध होगी। इसको लेकर अथक प्रयास करने के बाद ही सार्थक परिणाम सामने आएंगे। बैठक में उन्होंने सीईओ को निर्देश दिए कि सभी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट स्कूलों में कंप्यूटर के साथ ही इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराई जाए। जिससे कि बच्चे अपने परिवार को इस सुविधा से जोड़ सकें। डीडीओ को कौशल विकास के अंतर्गत इस कार्यक्रम को सम्मिलित कर प्रशिक्षण आयोजित करने को कहा। डीएम दीपेंद्र चौधरी ने अधिकारियों से कहा कि आम आदमी कार्यक्रम से वंचित न रहें, इसके लिए व्यापक स्तर से प्लेटफार्म तैयार किया जाए। सरकारी तंत्र को सक्रिय रहने के साथ ही बीएसएनएल को व्यापक इंतजामात करने पर बल दिया। जिससे कि आम नागरिकों को तमाम सुविधाएं घर बैठे मुहैया हो सकें। कामन सर्विस सेंटरों के ऑनरर्स से अधिक से अधिक नागरिकों को इससे जोड़ने की बात कही। जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायत और तमाम प्रशिक्षण व इंटरनेट के जरिए व्यापक स्तर पर कार्य करने वाले 20 लोगों को चिन्हित करने के निर्देश डीडीओ को दिए गए। टनकपुर, रीठाखाल, लोहाघाट की सीएससी को सक्रिय करने और भारत नेट के माध्यम से पंचायतों को जोड़ने के लिए बीएसएनएल को तेजी से कार्य करने को कहा गया। एसडीएम अशोक जोशी ने कहा कि यह कार्यक्रम देश को डिजीटली सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था में बदलने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। भूमि, रजिस्ट्री, प्रमाण पत्र, स्टैंप ड्यूटी, सर्किल रेट, कोषागार संबंधी जानकारी व समाज कल्याण की छात्रवृत्तियों की जानकारियां वेबसाइट पर देखी जा सकती हैं। बैठक में चेयरमैन प्रकाश तिवारी, सांसद प्रतिनिधि गोविंद सामंत, एसडीएम जेएस राठौर, मुख्य कोषाधिकारी खजान चंद्र पांडेय, सीएमओ डॉ. प्रवीन कुमार, पीडी केएन तिवारी, सीओ आरएस रौतेला सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी