धरना स्थगित, न्यायालय की शरण में जाएंगे ग्रामीण

चम्पावत : चल्थी में हो रहे अवैध खनन को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों ने अधिकारियों की उपेक्षा से धरना

By Edited By: Publish:Mon, 25 May 2015 06:28 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2015 06:28 PM (IST)
धरना स्थगित, न्यायालय की शरण में जाएंगे ग्रामीण

चम्पावत : चल्थी में हो रहे अवैध खनन को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों ने अधिकारियों की उपेक्षा से धरना स्थगित कर दिया है। उन्होंने आहत होकर निर्णय लिया है कि अब वह न्यायालय की शरण में जाएंगे।

मालूम हो कि चल्थी कठौल निवासी लाल सिंह व विजय सिंह 22 मई से कलक्ट्रेट अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं और वह लगातार अवैध खनन कर रहे हैं। जिससे गांव को खतरा उत्पन्न हो गया है। दर्जनों बार अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो पा रही है। बीते चार दिनों से अवैध खनन के खिलाफ धरने पर बैठे ग्रामीणों की जिले के अधिकारियों ने सुध तक नहीं ली। जिससे ग्रामीणों में उपेक्षा है और आहत ग्रामीणों ने सोमवार को धरना स्थगित कर दिया। अब उन्होंने निर्णय लिया है कि वह अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोले रहेंगे और न्यायालय की शरण में जाने को बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी