दो डॉक्टर व पांच कर्मचारी गैरहाजिर

जागरण संवाददाता, चम्पावत : डीएम के निर्देश पर सीडीओ एसएस पांगती ने जिला चिकित्सालय व सीएमओ कार्यालय

By Edited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 10:15 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 10:15 PM (IST)
दो डॉक्टर व पांच कर्मचारी गैरहाजिर

जागरण संवाददाता, चम्पावत : डीएम के निर्देश पर सीडीओ एसएस पांगती ने जिला चिकित्सालय व सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इसमें तीन डॉक्टरों समेत पांच कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इसके अलावा तीन कर्मचारी देर से कार्यालय पहुंचे। सीएमओ को सभी से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला अस्पताल में चिकित्सकों व कर्मचारियों की मनमानी की शिकायतें मिलती रही हैं। डीएम को भी इस तरह की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इस पर उन्होंने सीडीओ को औचक निरीक्षण के निर्देश दिए। सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे सीडीओ एसएसएस पांगती ने जिला अस्पताल में छापा मारा। वहां पर 40 में से केवल 26 चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित मिले। प्रभारी सीएमएस डॉ. एसबी ओली ने बताया कि कुछ चिकित्सकों की ड्यूटी पूर्णागिरि मेले के चलते टनकपुर लगी है। डॉ. राकेश पाल व अरविंद शुक्ला आकस्मिक अवकाश पर हैं। सीडीओ ने पाया कि डॉ. सुषमा नेगी, डॉ. हिमांशु पांडेय व मोहन तिवारी अनुपस्थित हैं।

इसके बाद सीडीओ ने सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। वहां पर जीवन बगौली व हेम चंद्र बहुगुणा अनुपस्थित पाए गए। निर्मल भंडारी, प्रेरणा रजवार व अनीता भट्ट देर से ड्यूटी पर पहुंचे। बताया गया कि कुछ कर्मचारी सरकारी काम से रुद्रपुर गए हैं। सीडीओ ने पाया कि कार्यालय में न तो भ्रमण पंजिका और न ही कर्मचारियों का कोई टूर प्रोग्राम है। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। वहीं सीएमओ डॉ. प्रवीन कुमार को अनुपस्थित व विलंब से आने वाले कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब कर आख्या देने के निर्देश दिए। सीडीओ ने बताया कि निरीक्षण की रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई है।

chat bot
आपका साथी