समझौते के बाद पुलिस ने मामले को किया रफा-दफा

जागरण संवाददाता, टनकपुर : मुनस्यारी पिथौरागढ़ के एक व्यापारी से तीन किलो कीड़ा जड़ी हड़पने के मामले

By Edited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 10:14 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 10:14 PM (IST)
समझौते के बाद पुलिस ने मामले को किया रफा-दफा

जागरण संवाददाता, टनकपुर : मुनस्यारी पिथौरागढ़ के एक व्यापारी से तीन किलो कीड़ा जड़ी हड़पने के मामले में नया मोड़ आ गया है। व्यापारी द्वारा तहरीर न दिए जाने पर धनराशि दिए जाने के लिखित समझौते पर मामले को फिलहाल पुलिस ने रफा-दफा कर दिया है।

पिथौरागढ़ के ग्राम मिलन मुनस्यारी के एक व्यापारी ने इसी माह 19 मार्च को वन निगम टनकपुर में कीड़ा जड़ी नीलामी से चार किलो कीड़ा जड़ी खरीदी थी। बाकायदा व्यापारी के पास खरीदी गई जड़ी के कागजात भी हैं। व्यापारी का कहना है कि जनपद ऊधमसिंह नगर के एक व्यक्ति ने उसकी कीड़ा जड़ी ब्रिकी करने की बात कही थी। इसके कारण वह टनकपुर के एक होटल में रह रहा था। व्यापारी का कहना था कि खुफिया विभाग में मुखबिरी का कार्य करने वाले एक व्यक्ति ने दो नेपालियों व पूर्णागिरि मेला कमेटी में आए दो पुलिस कर्मियों से वार्ता की। इस बीच आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने व्यापारी से तीन किलो कीड़ा जड़ी ले लिया और इन पुलिस कर्मियों ने नेपालियों को भगा दिया। कीड़ा जड़ी गबन होने पर यह व्यापारी कोतवाली पहुंचा। सोमवार को व्यापारी ने सीओ व कोतवाल से मिलकर घटना की जानकारी दी। जिसमें एसपी ने डीएस कुंवर ने मामले की जांच सीओ को सौंपी। इधर इस मामले को लेकर राजनीति दबाव भी पुलिस को पड़ता रहा और पीडि़त द्वारा तहरीर नहीं दी गई है। बताया जाता है कि समझौते के तहत पीडि़त को आरोपियों द्वारा धनराशि दिए जाने के लिखित शर्त पर मामले को दबा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी