स्वास्थ्य बीमा से लाभांवित होंगे 60 हजार परिवार

चम्पावत : सूबे में पहली अप्रैल से लागू होने जा रही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए स्वास्थ्य

By Edited By: Publish:Sat, 21 Feb 2015 10:06 PM (IST) Updated:Sun, 22 Feb 2015 03:50 AM (IST)
स्वास्थ्य बीमा से लाभांवित होंगे 60 हजार परिवार

चम्पावत : सूबे में पहली अप्रैल से लागू होने जा रही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए स्वास्थ्य महकमा तैयारियों में जुटा हुआ है। जनपद में लगभग 60 हजार परिवार इस योजना से लाभांवित होंगे और 50 हजार रुपये तक उपचार के लिए आर्थिक मदद मिलेगी।

कलक्ट्रेट सभागार में सीडीओ एसएसएस पांगती की अध्यक्षता में हुई बैठक में एसएसबीवाइ की नोडल अधिकारी, एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि केंद्रीय व राज्य कर्मचारी, सेवानिवृत्त पेंशनर्स, आयकरदाता योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। योजना के लिए चिह्नित एपीएल व बीपीएल परिवार के सदस्यों को अस्पताल में उपचार के दौरान चिकित्सा सहायता के रूप में 50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। योजना के लिए 30 रुपये पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। गांव की आशा कार्यकत्री के सत्यापन के बाद परिवार को प्लास्टिक कार्ड मुहैया होगा। उन्होंने बताया कि इस योजना से जिले में लगभग 60 हजार से ज्यादा परिवार लाभांवित होंगे। योजना के लिए मतदाता सूची को आधार बनाया गया है। बीमा योजना में 1350 प्रकार के चिह्नित बीमारियों के उपचार की व्यवस्था होगी। बीमारी की दशा में रोगी को 24 घंटे तक अस्पताल में रहना होगा और अधिकतम 50 हजार रुपये का भुगतान बीमा कंपनी द्वारा चिकित्सालय को किया जाएगा। सीडीओ ने बताया कि योजना पूरे प्रदेश में एक अप्रैल से लागू हो रही है। उन्होंने आंगनबाड़ी, आशा कार्यकत्रियों के अलावा ग्राम प्रधानों से योजना के लिए डाटा उपलब्ध कराने को कहा है और ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पात्र व्यक्ति के चयन में पूरी तरह पारदर्शिता बरतें। बैठक में डीपीआरओ भुवन पनेरू, बाल विकास अधिकारी शैली प्रजापति सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी