प्रशांत, तनिष्क, अक्षरा व निधि ने कराटे में किया शानदार प्रदर्शन

कुंवर जंग बहादुर सरस्वती शिशु मंदिर टनकपुर में चार जनवरी से 15 जनवरी तक आयोजित विंटर कैंप में विद्यार्थियों को कराटे का प्रशिक्षण दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Jan 2022 08:56 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jan 2022 08:56 PM (IST)
प्रशांत, तनिष्क, अक्षरा व निधि ने कराटे में किया शानदार प्रदर्शन
प्रशांत, तनिष्क, अक्षरा व निधि ने कराटे में किया शानदार प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, टनकपुर : कुंवर जंग बहादुर सरस्वती शिशु मंदिर टनकपुर में चार जनवरी से 15 जनवरी तक आयोजित विटर कैंप में विद्यार्थियों को कराटे का प्रशिक्षण दिया गया। रविवार को कैंप में शामिल बच्चों को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कैंप में 30 बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान आयोजित कटारे ग्रेडिग टेस्ट आयोजित किया गया, जिसमें 11 बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रशांत नाथ, उमंग विश्वकर्मा, पीयूष जोशी को यलो बेल्ट, तनिष्क जोशी, भूमिका नाथ, प्रथम पाल, रानित बिष्ट, माहिका को आरेंज बेल्ट, अक्षरा बिष्ट व शुभम महर को ग्रीन बेल्ट एवं निधि सुतेड़ी को ब्राउन बेल्ट मिली। इन बच्चों ने कराटे में शानदार प्रदर्शन किया। रविवार को विद्यालय में सनसाई सुंदर सिंह की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में सभी बच्चों को शुभकमानाएं देते हुए प्रमाण पत्र दिए गए। मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविद बल्लभ जोशी ने बच्चों द्वारा किए गए प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कराटे टीम की मेंबर ऋचा सुतेड़ी ने अतिथियों का आभार जताया। प्रमाण पत्र वाडो रियो कराटे डू फेडरेशन, इंडिया वाडो जुकु के तत्वावधान में इंडिया चीफ इंस्ट्रक्टर एंड एग्जामिनर ब्लैक बेल्ट सनसाई बलविदर सिंह के माध्यम से प्रदान किए गए। ======== स्वयं सहायता समूहों के जरिए उद्यम स्थापित करें महिलाएं

संवाद सहयोगी, चम्पावत : एसबीआइ आरसेटी द्वारा महिलाओं को सखी कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा प्रशिक्षण शिविर रविवार को भी जारी रहा। मुख्य अतिथि आरएसीसी के मुख्य प्रबंधक जनार्दन चिल्कोटी ने महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से होने वाले लाभों की विस्तार से जानकारी दी। कहा कि समूहों के जरिए महिलाएं सामूहिक उद्यम भी स्थापित कर सकती हैं। उन्होंने महिलाओं को बैंकिग और वित्तीय समायोजन समेत तमाम जानकारियां दी। साथ ही साइबर क्राइम से बचने के टिप्स भी दिए। चिल्कोटी ने महिलाओं को प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान के जरिए आत्मनिर्भर बनने की जानकारी भी दी। इस मौके पर मुन्नी बोहरा, विमला खर्कवाल, कामाक्षी त्रिपाठी, कविता मेहता, मोनिका चंद, किरन जोशी, शोभा देवी, संजना लडवाल, पूजा पुजारी, बबीता आदि महिलाएं मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी