12 पेटी वियर के साथ दो गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, टनकपुर : मनिहारगोठ में चेकिंग के दौरान पुलिस ने पिकअप में 12 पेटी शराब के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Oct 2018 10:45 PM (IST) Updated:Fri, 19 Oct 2018 10:45 PM (IST)
12 पेटी वियर के साथ दो गिरफ्तार
12 पेटी वियर के साथ दो गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, टनकपुर : मनिहारगोठ में चेकिंग के दौरान पुलिस ने पिकअप में 12 पेटी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसआइ योगेश दत्त ने बताया कि मनिहारगोठ में गुरुवार सुबह पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इस बीच टनकपुर से बनबसा की ओर जा रहे पिकअप संख्या यूके6पीए 3006 को चेक किया तो उसमें 12 पेटी वियर बरामद हुई। वाहन में दो लोग सवार थे। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम टनकपुर निवासी त्रिलोक सिंह व आरिस बताया। दोनों खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए वाहन सीज कर दिया। टीम में एसआइ ईशु, कांस्टेबल लाल बाबू व विक्रम शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी