वसूली नोटिस भेजे जाने से बनबसा के व्यापारी भड़के

By Edited By: Publish:Sun, 13 Apr 2014 10:05 PM (IST) Updated:Sun, 13 Apr 2014 10:05 PM (IST)
वसूली नोटिस भेजे जाने से बनबसा के व्यापारी भड़के

बनबसा: प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने जिला पंचायत पर व्यापार कर वसूलने के बावजूद सफाई, बिजली आदि व्यवस्थाएं उपलब्ध न कराने पर आक्रोश जताया है। इस बावत जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को ज्ञापन भेज कार्रवाई करने की मांग की गई है। साथ ही

समस्याओं का निराकरण शीघ्र न होने पर व्यापार कर का भुगतान जमा न करने की धमकी दी है।

मालूम हो कि जिला पंचायत द्वारा बनबसा क्षेत्र के व्यापारियों से बिजली, सफाई आदि सुविधाओं के एवज में व्यापार कर वसूला जाता है। इधर, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल बनबसा द्वारा जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को ज्ञापन भेजकर कहा है कि जिपं द्वारा सफाई, नालियों की निकासी, स्ट्रीट लाइटों आदि की व्यवस्था नहीं की गई है। व्यापारियों ने कहा है कि चौराहों में लगी हाईमास्क लाइटें सफेद हाथी साबित हो रही है। बावजूद इसके व्यापारियों को व्यापार कर वसूली का नोटिस भेजा जा रहा है। जिसका सभी व्यापारी विरोध करते हैं। व्यापारियों ने कहा है कि कर वसूली के नोटिस को शीघ्र वापस न लेने पर न्यायालय की शरण में जाने को बाध्य होंगे। ज्ञापन में व्यापार मंडल अध्यक्ष परमजीत सिंह, महामंत्री संजय अग्रवाल, हेमेंद्र सिंह रावत, राजेन्द्र पाल सिंह, विजय अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, अरुण सोराडी, प्रेम सिंह रावत, तारा चन्द्र अग्रवाल आदि के हस्ताक्षर हैं।

chat bot
आपका साथी