जीआइसी अमोड़ी में बहुउद्देयीय शिविर में उठीं 106 समस्याएं, विधायक गहतोड़ी ने किया कैंप का शुभारंभ

गुरुवार को जीआइसी अमोड़ी चम्पावत में आयोजित बहुउद्ेश्यीय शिविर में 106 फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 10:58 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 06:17 AM (IST)
जीआइसी अमोड़ी में बहुउद्देयीय शिविर में उठीं 106 समस्याएं, विधायक गहतोड़ी ने किया कैंप का शुभारंभ
जीआइसी अमोड़ी में बहुउद्देयीय शिविर में उठीं 106 समस्याएं, विधायक गहतोड़ी ने किया कैंप का शुभारंभ

चम्पावत, जेएनएन : गुरुवार को जीआइसी अमोड़ी में आयोजित बहुउद्ेश्यीय शिविर में 106 फरियादियों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के सम्मुख रखीं। इनमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। इससे पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने शिविर का शुभारंभ करते हुए समस्याओं के निदान और जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने में बहुउद्देश्यीय शिविरों को काफी मददगार बताया।

उन्होंने क्षेत्र के लोगों से स्थानीय स्तर पर रोजगार देने वाली योजनाओं को अपनाने की अपील की। उन्होंने अधिकारियों से जन समस्याओं के निस्तारण में देरी न करने और सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी

एसएन पांडे ने भी अधिकारियों को शिविरों में आने वाले फरियादियों की समस्याओं के समाधान में व्यक्तिगत रूचि लेने और स्थानीय स्तर पर हल होने वाली समस्याओं का समाधान मौके पर ही करने को कहा। उन्होंने शिविर में समस्याओं के त्वरित समाधान के साथ क्षेत्र भ्रमण कर समस्याओं का संज्ञान लेने और कृत कार्रवाई की जानकारी तहसील तथा शिकायतकर्ता को देने के निर्देश दिए। शिविर में 106 समस्याएं रखी गई। अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। राजस्व विभाग ने 23 प्रमाण पत्रों के आवेदन स्वीकृत करने के साथ 22 प्रमाण पत्र निर्गत किए। ग्राम्य विकास ने 12, समाज कल्याण ने विधवा के छह, विकलाग के पांच, वृद्धावस्था के 10 आवेदन स्वीकृत किए। बाल विकास विभाग ने कन्या गोद भराई, अन्नप्राशन के साथ प्रमाण-पत्र वितरण किए। होम्योपैथिक विभाग ने 71 लोगों का उपचार कर निश्शुल्क दवा बांटी। आयुर्वेदिक विभाग ने 101, एलोपैथिक विभाग ने 148 रोगियों का नि:शुल्क उपचार कर 10 विकलाग प्रमाण-पत्र जारी किए। शिविर में अधिकाश समस्याएं पेयजल, सड़क चौड़ीकरण, डामरीकरण, स्कूल उच्चीकरण, आर्थिक सहायता, विभिन्न विकास कार्यो के साथ सोलर लाइट, प्रधानमंत्री आवास से संबंधित रखी गई। ======== नुक्कड़ नाटक से दिया नशे से बचने का संदेश

चम्पावत: शिविर में जय गोल्ज्यू जन्मभूमि सास्कृतिक कला मंच चम्पावत के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए तम्बाकू से होने वाली बीमारियों से बचने का संदेश दिया। महिला हिंसा रोकने व महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना जागृत करने के लिए भी नाटक केमाध्यम से प्रेरित किया गया। ====== ये अधिकारी और प्रतिनिधि रहे मौजूद

चम्पावत : बहुउद्देशीय शिविर में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, एडीएम टीएस मर्तोलिया, एसडीएम अनिल गब्र्याल, तहसीलदार खुशबू पाण्डे, पुलिस क्षेत्राधिकारी ध्यान सिंह, डीडीओ एसके पंत, एडी डेरी एनएस डुंगरियाल, सीवीओ डॉ.बीएस जंगपागी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, सहित सभी विभागीय अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य दीपा जोशी, किरन देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुन्दर सिंह आदि।

chat bot
आपका साथी