मुआवजा न मिलने से भड़के ग्रामीण

By Edited By: Publish:Mon, 28 Jan 2013 10:53 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2013 10:56 PM (IST)
मुआवजा न मिलने से भड़के ग्रामीण

जाका, चम्पावत : विकास खंड पाटी के अंतर्गत रीठा मीडार मोटर मार्ग का निर्माण कार्य सात वर्ष से पूर्ण न होने व भूमि का मुआवजा न मिलने से ग्रामीण भड़क उठे हैं। लधियाघाटी ग्रामीण संघर्ष समिति के शिष्ट मंडल ने सोमवार को लोनिवि ईई के समक्ष रोष जताया। साथ ही ज्ञापन देकर तत्काल अवशेष निर्माण कार्य पूर्ण करने व मुआवजा देने की मांग उठाई।

विदित हो कि रीठा मीडार मार्ग जनपद को नैनीताल जिले के मीडार पतलोट मार्ग से जोड़ता है। समिति सदस्यों ने बताया कि मार्ग का निर्माण सात वर्ष पहले आरंभ हुआ था। लेकिन, अभी तक सड़क पूर्ण नहीं हो पाई है। साथ ही काश्तकारों को जमीन आदि का मुआवजा भी लंबित है। अनेक बार ग्रामीण मामले को अधिकारियों के समक्ष उठा चुके हैं। इधर, सोमवार को लोनिवि ईई से समिति के बैनर तले शिष्टमंडल मिला। जिसमें खीमानंद बिनवाल, पूर्व प्रधान दुर्गा दत्त जोशी, मदन सिंह रेगुड़ी, शेरनाथ गोस्वामी, नरेंद्र सिंह बोहरा, वंशीधर जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य भवंती देवी, मदन ंिसंह, प्रधान पार्वती देवी ने ज्ञापन सौंपकर तत्काल मार्ग का अवशेष कार्य पूर्ण करने व किसानों को मुआवजा देने की मांग उठाई। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि अभी तक मोटर मार्ग से प्रभावित किसानों की भूमि की पैमाइश भी लोनिवि चम्पावत द्वारा पूर्ण नहीं कराई गई है। इससे किसानों में रोष व्याप्त है। इसके अतिरिक्त शिष्टमंडल ने धूनाघाट-रीठा मोटर मार्ग, रीठा-बिनवाल गांव, रीठा परेवा आदि के कार्य पर भी चर्चा की।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी