अष्टमी पर्व पर 10 हजार श्रद्धालुओं ने किए मां पूर्णागिरि के दर्शन

संवाद सहयोगी टनकपुर शारदीय नवरात्र के अष्टमी पर्व पर 10 हजार श्रद्धालुओं ने मां पूर्णागिरि ध्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 11:30 PM (IST) Updated:Mon, 07 Oct 2019 06:27 AM (IST)
अष्टमी पर्व पर 10 हजार श्रद्धालुओं ने किए मां पूर्णागिरि के दर्शन
अष्टमी पर्व पर 10 हजार श्रद्धालुओं ने किए मां पूर्णागिरि के दर्शन

संवाद सहयोगी, टनकपुर : शारदीय नवरात्र के अष्टमी पर्व पर 10 हजार श्रद्धालुओं ने मां पूर्णागिरि धाम में दर्शन कर मन्नत मांगी। वहीं नेपाल के सिद्धनाथ मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे। यात्रियों की भीड़ के चलते पूर्णागिरि यात्रा मार्ग पर काफी चहल-पहल रही।

श्रद्धालु ट्रेन, परिवहन निगम की बसों, चार्टर बसों, निजी वाहनों के अलावा दुपहिया वाहनों से आ रहे हैं। अधिकांश श्रद्धालु पैदल भी पहुंच रहे है। मां पूर्णागिरि धाम को आने वाले श्रद्धालु टनकपुर स्थित शारदा घाट में भी स्नान के लिए पहुंच रहे हैं,लेकिन शारदा नदी का जल स्तर अधिक होने के चलते नहाने में दिक्कतें आ रही हैं। इधर पूर्णागिरि मार्ग के सिद्ध मोड़ पर मलबा आने से श्रद्धालुओं को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोनिवि के एई एपीएस बिष्ट ने बताया कि कर्मचारियों के चुनाव ड्यूटी में जाने के कारण मलबा नही हट पाया। शीघ्र ही मलबे को हटा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी