उद्यमिता विकास को कुशल प्रबंधन जरूरी

जिला उद्योग केंद्र चमोली तथा सूक्ष्म व मध्यम विकास संस्थान हल्द्वानी की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 06:04 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:04 PM (IST)
उद्यमिता विकास को कुशल प्रबंधन जरूरी
उद्यमिता विकास को कुशल प्रबंधन जरूरी

संवाद सूत्र, कर्णप्रयाग: जिला उद्योग केंद्र चमोली तथा सूक्ष्म व मध्यम विकास संस्थान हल्द्वानी की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें उद्यमियों को बेहतर उद्योग प्रबंधन पर जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यशाला में वक्ताओं ने उद्यमियों को बेहतर प्रबंधन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उद्यमी अपनी यूनिट से अच्छा उत्पाद बनाता है और उसके उत्पाद की बाजार में अच्छी मांग है तथा उनका पर्यावरण पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता तो यूनिट श्रेष्ठ उद्यम में स्थापित हो सकता है। इस मौके पर जिला उद्योग महाप्रबंधक डॉ. एमएस सजवाण ने युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बैंकों से ऋण लेने में आ रही परेशानियों को भी सुना। कार्यशाला में संस्थान के सहायक निदेशक पुष्कर सिंह, अमित मोहन, प्रशिक्षक इंद्र सिंह बरगली ने बेहतर प्रबंधन पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर उद्योग विभाग के सहायक प्रबंधक बदरी प्रसाद सती, उद्यमी वीरेंद्र नेगी, विजय खंडूरी, प्रमोद नौटियाल, बृजेश बिष्ट, सीपी नवानी, ईश्वरी मैखुरी, बीपी थपलियाल, राकेश नेगी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी