मेजर प्रीतम ¨सह का ढोल दमाऊं संग स्वागत

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में 26 मई 2017 को आतंकवादियों से लोहा लेने वाले क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 May 2018 04:19 PM (IST) Updated:Sun, 06 May 2018 04:19 PM (IST)
मेजर प्रीतम ¨सह का ढोल दमाऊं संग स्वागत
मेजर प्रीतम ¨सह का ढोल दमाऊं संग स्वागत

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में 26 मई 2017 को आतंकवादियों से लोहा लेने वाले कीर्ति चक्र विजेता मेजर प्रीतम ¨सह कुंवर का गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। सड़क से आधा किलोमीटर दूरी तक उनका ढोल दमाऊं व स्थानीय वाद्य यंत्रों के साथ स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर फूलमाला से उनका स्वागत किया। इस दौरान पूरे गांव में मिष्ठान वितरित कर खुशी का इजहार किया।

मेजर प्रीतम ¨सह कुंवर मूल रूप से चमोली जिले के दशोली विकास खंड के मठ गांव के रहने वाले हैं। पिता नरेंद्र ¨सह कुंवर व माता रुकमणी देवी के घर पर 1982 में प्रीतम ने जन्म लिया। वर्ष 2007 में उन्होंने सीडीएस के माध्यम से कमीशन प्राप्त कर सेना के चतुर्थ गढ़वाल में लेफ्टिनेंट पद पर तैनाती ली। इसके बाद कैप्टन और फिर मेजर बने। 26 मई 2017 को जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए मेजर प्रीतम ¨सह कुंवर के नेतृत्व में सेना की टुकड़ी ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए छह आतंकवादियों को ढेर किया। 23 अप्रैल को राष्ट्रपति रामनाथ को¨वद के हाथों उन्हें देश की सेवा से मिलने वाले सर्वश्रेष्ठ कीर्ति चक्र से सम्मानित किया। कीर्ति चक्र प्राप्त करने के बाद पहली बार गांव मठ पहुंचे मेजर प्रीतम ¨सह का ढोल-दमाऊं व गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य मायापुर सुनील कोठियाल, ग्राम प्रधान विनीता देवी, मनोज कुमार, संतोष कुंवर, महिला मंगल दल अध्यक्ष पुष्पा देवी, बेलमती देवी, शकुंतला देवी, थूमा देवी समेत कई ग्रामीण शामिल थे। दूसरी ओर जिला मुख्यालय गोपेश्वर में भी आठ मई को मेजर प्रीतम ¨सह कुंवर को नागरिकों की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी