चिरखून व कफारतीत में पेयजल किल्लत

कर्णप्रयाग: विकासखंड नारायणबगड़ के उत्तरीकोटपट्टी गांव के ग्रामीण पीएमजीएसवाई की लापरवाह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 06:51 PM (IST)
चिरखून व कफारतीत  में पेयजल किल्लत
चिरखून व कफारतीत में पेयजल किल्लत

कर्णप्रयाग: विकासखंड नारायणबगड़ के उत्तरीकोटपट्टी गांव के ग्रामीण पीएमजीएसवाई की लापरवाही के चलते बीते डेढ़ माह से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं,लेकिन शिकायत के बाद भी विभाग पेयजल लाइन की मरम्मत नही कर पाया है

ि ज्ञापन में लखपत सिंह, यशपाल सिंह, हरीश, सुशील आदि ने कहा है कि क्षेत्र के चिरखून व कफारतीत के लिए जाने वाली निर्माणाधीन रैंस-भटियाणा मोटर मार्ग के मलबे से गांव के समीप जुलाई माह में आठ किमी क्षतिग्रस्त हो गई थी किसी तरह ग्रामीणों ने वैकल्पिक व्यवस्था कर पानी आपूर्ति के प्रयास किए,लेकिन पानी गांव तक नही पहुंचा जिससे आज भी ग्रामीणों को दो किमी दूर से पानी ढोना पड़ रहा है और जलसंकट के चलते दो हजार से अधिक की आबादी वर्षाकाल के दौरान बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है। पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता प्रमोद गंगाड़ी ने बताया कि मोटर मार्ग के मलबे से क्षतिग्रस्त पेयजल लाईन का निरीक्षण कर संबधित ठेकेदार को मरम्मत के लिए कहा गया है। (संसू)

chat bot
आपका साथी