जान जोखिम में डाल नाले को पार कर रहे हैं ग्रामीण

ग्रामीण थाई नाले को जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। नाले में तैरकर ग्रामीण आर पार हो रहे हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 27 Feb 2018 07:34 PM (IST) Updated:Wed, 28 Feb 2018 10:33 AM (IST)
जान जोखिम में डाल नाले को पार कर रहे हैं ग्रामीण
जान जोखिम में डाल नाले को पार कर रहे हैं ग्रामीण

जोशीमठ, चमोली [जेएनएन]: मारवाड़ी थैंग मोटर मार्ग पर भूस्खलन से पैदल पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। यह पुल एक तरफ क्षतिग्रस्त होकर झूल रहा है। अगर इस पुल पर जरा भी भार पड़ा तो पुल नाले में जा सकता है। ग्रामीण थाई नाले को जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। नाले में तैरकर ग्रामीण आर पार हो रहे हैं।

मारवाड़ी थैंग मोटर मार्ग पर थाई नाले में दोपहर में चट्टान टूटने से पैदल आवाजाही करने वाला पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिस समय चट्टान गिरी उस समय यहां पर ग्रामीणों की आवाजाही नहीं हो रही थी, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। पुल टूटने के बाद थैंग, काणाखोड, घिंवाणी के गांवों के लोग थाई नाले में तैर कर आवाजाही कर रहे हैं। इन दिनों नाले का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है। 

ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नाले को पार कर रहे हैं। दोपहर बाद नाले का जलस्तर बढ़ने के बाद ग्रामीणों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। थैंक की ग्राम प्रधान रमा देवी ने प्रशासन से पुल निर्माण की मांग की है।

यह भी पढ़ें: रानी पद्मावती की ये जमीन गरीबों को सौंपने की मांग

यह भी पढ़ें: पेयजल संकट से गुस्साए भाजपाइयों ने एडीबी के अधिकारी को घेरा

यह भी पढ़ें: चिकित्सकों के पद भरने की मांग को लेकर आमरण अनशन

chat bot
आपका साथी