स्यूंण को प्रभावित श्रेणी में शामिल करने की मांग

गोपेश्वर: स्यूंण के ग्रामीणों ने स्यूंण व लुदाऊं गांव को टीएचडीसी की विष्णुगाड़ पीपलकोटी ज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 06:59 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 06:59 PM (IST)
स्यूंण को प्रभावित श्रेणी में शामिल करने की मांग
स्यूंण को प्रभावित श्रेणी में शामिल करने की मांग

गोपेश्वर: स्यूंण के ग्रामीणों ने स्यूंण व लुदाऊं गांव को टीएचडीसी की विष्णुगाड़ पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना के प्रभावित श्रेणी में शामिल करने की मांग की है।

स्यूंण बेमरू मठ झड़ेथा विकास संघर्ष समिति के माध्यम से ग्रामीणों ने टीएचडीसी के महाप्रबंधक से मांग की है कि स्यूंण व लुदाऊं गांव को परियोजना प्रभावित गांव की श्रेणी में शामिल किया जाए। उनका कहना है कि विष्णुगाड़ पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना का निर्माण इसी क्षेत्र के नीचे से किया जा रहा है। परियोजना निर्माण से गांव के पेयजल स्त्रोत सूख गए हैं। गांव में भूधंसाव हो रहा है तथा गांव की गौशाला, मंदिर, पर्यावरण पर भी इसका विपरीत असर पड़ रहा है। बताया कि इस संबंध में कई बार टीएचडीसी व प्रशासन को भी अवगत कराने के बावजूद गांव को प्रभावित श्रेणी में शामिल न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। मांग पूरी न होने पर ग्रामीणों ने टीएचडीसी के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है। (संस)

chat bot
आपका साथी