तीन घंटे बाधित रहा कर्णप्रयाग-नौटी मोटरमार्ग

संवाद सूत्र कर्णप्रयाग दो दिन तक मूसलधार बारिश के बाद विकासखंड कर्णप्रयाग के अंर्तगत ग्रामीण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:13 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:13 PM (IST)
तीन घंटे बाधित रहा कर्णप्रयाग-नौटी मोटरमार्ग
तीन घंटे बाधित रहा कर्णप्रयाग-नौटी मोटरमार्ग

संवाद सूत्र, कर्णप्रयाग: दो दिन तक मूसलधार बारिश के बाद विकासखंड कर्णप्रयाग के अंर्तगत ग्रामीण मोटर मार्गों पर मलबा आने का सिलसिला जारी है। इससे ग्रामीणों की आवाजाही बाधित होने के साथ ही आवश्यक वस्तुओं की भी किल्लत होने लगी है। उधर, बुधवार दोपहर एक बजे कर्णप्रयाग-नौटी मोटर मार्ग पर चट्टान गिरने से यातायात दो घंटे तक बाधित रहा।

बुधवार को कर्णप्रयाग-नौटी मोटर मार्ग के पुडियाणी के पास पहाड़ी से चट्टान मोटर मार्ग पर गिरने से यातायात प्रभावित रहा। वहीं गलनाउ-सिरण-ऐंड मोटर मार्ग पर भी जगह-जगह मलबा व विशालकाय चीड़ के पेड़ गिरने से आवाजाही प्रभावित हो गई है। ग्रामीण कुलदीप सिंह ने इस संबंध में कई बार पीएमजीएसवाई व लोनिवि गौचर के अभियंताओं को अवगत कराया। लेकिन, मशीन उपलब्ध न होने का बहाना बनाकर विभागीय अधिकारी पल्ला झाड़ रहे हैं। इसी तरह कर्णप्रयाग-नैनीसैंण, धारडुंग्री-मैखुरा-सोनला, सिमली-शैलेश्वर, गोचर-सिदोली ग्रामीण मोटर मार्गो पर जगह-जगह दीवार टूटने व निकासी नाली न होने से बरसाती पानी के साथ आए मलबे ने वाहनों की आवाजाही बाधित कर दी है। नगर क्षेत्र कर्णप्रयाग के आइटीआइ वार्ड में मंगलवार रात भूस्खलन से सोहन नौटियाल के आवासीय भवन सहित नगर पालिका के पैदल रास्ते को खतरा बना हुआ है। वहीं पुजारी गांव, राजनगर में भी आवासीय भवनों के समीप हुए भूधसाव से दिनेश नौटियाल की सुरक्षा दीवार व आंगन क्षतिग्रस्त हो गए हैं और अब भवन भी खतरे की जद में आ गए हैं। इसी तरह बहुगुणानगर व अपर बाजार रामलीला मैदान से मस्जिद परिसर तक पहाड़ी से रुक-रुककर गिर रहे पत्थर और मलबे ने क्षेत्रवासियों की चिता बढ़ा दी है। लोनिवि गौचर के अवर अभियंता प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि कर्णप्रयाग-नौटी मोटर मार्ग पर गिरे मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीन भेज दी गई है। शीघ्र आवाजाही शुरू कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी