दस वर्ष से गुरुजी के इंतजार में छात्र

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 04:20 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 04:20 PM (IST)
दस वर्ष से गुरुजी के  इंतजार में छात्र

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: कोठली इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं पिछले 10 वर्षो से गुरुजी की राह ताक रहे हैं, लेकिन अभी तक न तो सरकार और न ही शिक्षा विभाग इन छात्र-छात्राओं के लिए गुरु की व्यवस्था कर पाया। इधर, शिक्षा विभाग भी शिक्षकों की तैनाती के लिए सरकार का मुंह ताक रहा है।

विकासखंड नारायणबगड़ के राजकीय इंटर कॉलेज कोठली में 10 सालों से रसायन विज्ञान, अंग्रेजी जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ता की तैनाती ही नहीं हुई तो लंबे समय से एलटी में गणित व विज्ञान शिक्षकों की तैनाती भी नहीं हुई है। बताते चलें कि इस विद्यालय में कोठली क्षेत्र के कोठली, सुनभि, कोथरा, भुलक्वाणी, भटियाणा, चिरखुन, जाख पाट्यों, कफारतीर आदि गांवों के छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। वर्तमान समय में विद्यालय की छात्रसंख्या 232 है। वर्ष 1988 में शुरू हुए इस इंटर कॉलेज में प्रवक्ताओं की तैनाती की मांग लंबे समय से अभिभावक कर रहे हैं। बीच में प्रवक्ताओं के न आने के बाद अभिभावकों ने खुद की व्यवस्था पर शिक्षक रखे, लेकिन अब यह व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। कोठली की पूर्व प्रधान गौरी देवी कहती हैं कि कई बार आंदोलन के बावजूद विभाग यहां प्रवक्ता नहीं भेज रहा है। सुनभि के प्रधान राजेंद्र सिंह नेगी का साफ कहना है कि यदि जल्द विभाग यहां प्रवक्ता नहीं भेजता है तो अभिभावक छात्र-छात्राओं को साथ लेकर सड़कों पर उतरेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी हरीशचंद्र सिंह रावत का कहना है कि अधिकांश विद्यालयों में शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं। इस समय प्रमोशन की प्रक्रिया चल रही है। जिन विद्यालयों में शिक्षकों की अधिक जरूरत है वहां प्रमोशन वाले शिक्षकों को भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी