प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर : जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित घाट विकासखंड की खेलकूद प्रतियोगिताएं

By Edited By: Publish:Tue, 25 Nov 2014 08:10 PM (IST) Updated:Tue, 25 Nov 2014 08:10 PM (IST)
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर : जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित घाट विकासखंड की खेलकूद प्रतियोगिताएं मंगलवार को संपन्न हो गई। प्रतियोगिताओंका समापन घाट के ब्लॉक प्रमुख कर्ण सिंह नेगी ने किया।

प्रतियोगिता के आखिरी दिन बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में रोशनी प्रथम, रुचि द्वितीय व पायल तृतीय रही। 400 मीटर दौड़ में भावना प्रथम, कंचन द्वितीय व पायल तृतीय रही। 800 मीटर दौड़ में भावना प्रथम, लता द्वितीय, शालिनी तृतीय और 500 मीटर दौड़ में रीना प्रथम, कंचना द्वितीय व कविता तीसरे स्थान पर रही। लंबी कूद में पायल प्रथम, रीना द्वितीय व लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रही। गोला फेंक में पायल प्रथम, रेखा द्वितीय व वंदना तृतीय और चक्का फेंक में वंदना प्रथम, पायल द्वितीय व राखी तृतीय स्थान पर रही। खो खो में उस्तोली प्रथम, ल्वाणी द्वितीय, कबड्डी में उस्तोली प्रथम, नारंगी द्वितीय, वालीबाल में ल्वाणी प्रथम व कुरुड़ द्वितीय रहे। बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में जयदीप कुमार प्रथम, आदित्य द्वितीय व मनीष तृतीय, 400 मीटर दौड़ में सुरजीत प्रथम, पंकज द्वितीय व कल्याण सिंह तृतीय, 800 मीटर दौड़ में पंकज प्रथम, हंसराज द्वितीय व मनीष तृतीय और 500 मीटर दौड़ में राजेंद्र प्रथम, उमेश द्वितीय व सुनील तीसरे स्थान पर रहे। गोला फेंक में सुदर्शन प्रथम, ताजवर द्वितीय और चक्का फेंक में राहुल प्रथम व प्रदीप द्वितीय रहे। खो खो में फरखेत प्रथम, बंगाली द्वितीय, कबड्डी में ल्वाणी प्रथम, नारंगी द्वितीय और वालीबाल में बंगाली प्रथम व कुरुड़ द्वितीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी विनोद पंत, सुखवीर रौतेला, लोकानंद हटवाल, देवेंद्र कठैत आदि लोग शामिल थे।

राहुल व उषा रहे अव्वल

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं भी मंगलवार को संपन्न हो गई। स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में आयोजित पीजी कॉलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में राहुल बिष्ट प्रथम, राकेश सिंह द्वितीय व सुमित पंत तृतीय और बालिका वर्ग में उषा प्रथम, राजेश्वरी द्वितीय व अंकिता बिष्ट तीसरे स्थान पर रही। रस्साकसी के बालक वर्ग में कला संकाय विजेता व वाणिज्य संकाय उप विजेता रहे। बालिका वर्ग की रस्साकसी प्रतियोगिता में शिक्षा संकाय विजेता व कला संकाय उप विजेता रहा। रिले दौड़ चार गुणा सौ मीटर बालक वर्ग में विज्ञान संकाय विजेता व कला संकाय उप विजेता और बालिका वर्ग में शिक्षा संकाय विजेता व कला संकाय उप विजेता रहे। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल नवीन डबराल, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश ममगाईं, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गणेश कंडवाल, पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुरेश नौटियाल, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. एलएम पांडे, डॉ. दर्शन सिंह नेगी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी