बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा

गोपेश्वर : जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में जिले के बाल वैज्ञानिकों ने हिस

By Edited By: Publish:Fri, 21 Nov 2014 06:15 PM (IST) Updated:Fri, 21 Nov 2014 06:15 PM (IST)
बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा

गोपेश्वर : जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में जिले के बाल वैज्ञानिकों ने हिस्सा लेकर अपनी परियोजनाओं का प्रदर्शन किया।

शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज अलकापुरी में प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य शिक्षा अधिकारी हरीशचंद्र सिंह रावत व जनक समिति के सचिव सुरेंद्र भंडारी ने संयुक्त रूप से किया। बाल वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए मुख्य शिक्षाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों के मनोबल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता सीनियर व जूनियर वर्गो में आयोजित की गई। सीनियर वर्ग में जिले की 17 टीमों व जूनियर वर्ग में 20 टीमों ने भाग लिया। बाल वैज्ञानिकों की इस प्रतियोगिता में चमोली जिले में पेड़ सूखने से माल्टे की गुणवत्ता में कमी, जलवायु परिवर्तन, मौसम परिवर्तन, आपदा से नुकसान आदि विषयों पर छात्रों ने अपनी परियोजनाएं प्रस्तुत की। इस अवसर पर जिला समन्वयक आरपी थपलियाल, सह समन्यक एपी डिमरी, ब्लॉक समन्वयक दशोली केएस गड़िया, आरपी चमोली, नरेंद्र सिंह रावत समेत कई शिक्षक शामिल थे।

chat bot
आपका साथी