राशन उठान न कराने पर डीएम ने पूर्ति निरीक्षक का वेतन रोका

चमोली जिले में राशन विक्रेताओं की मनमानी के खिलाफ अब प्रशासन सख्त हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 10:31 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2020 06:19 AM (IST)
राशन उठान न कराने पर डीएम ने पूर्ति निरीक्षक का वेतन रोका
राशन उठान न कराने पर डीएम ने पूर्ति निरीक्षक का वेतन रोका

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर : चमोली जिले में राशन विक्रेताओं की मनमानी के खिलाफ अब प्रशासन सख्त हो गया है। कोठियासैंण में सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान पर उपलब्ध राशन स्टॉक का बोर्ड न लगाने और स्टाक एवं वितरण रजिस्टर नहीं पाए जाने पर जिलाधिकारी ने दुकान का आवंटन निरस्त करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, राजकीय अन्न भंडार चमोली से 50 प्रतिशत राशन डीलरों को सितंबर का राशन उठान न कराए जाने पर जिला पूर्ति अधिकारी केएल शाह को पूर्ति निरीक्षक के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए।

गुरुवार को जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने चमोली स्थित राजकीय अन्न भंडार एवं सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता दुकानों का औचक निरीक्षण कर खाद्यान्न स्टॉक एवं वितरण की जांच की। भंडार में सीलन की समस्या का समाधान करने के लिए शीघ्र धनराशि उपलब्ध कराने की बात कही। अन्न भंडार में 85 सरकारी सस्ता गल्ले की दुकानों के लिए सितंबर महीने तक एडवांस राशन उपलब्ध है। बावजूद सितंबर माह का एडवांस राशन का उठान एवं वितरण नहीं कराया गया। इस पर जिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक मनोहर लाल को फटकार लगाते हुए अगले पांच दिनों में गोदाम से खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कहा मानसून के दृष्टिगत सभी गोदामों को तीन महीने का एडवांस खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है। लेकिन, अभी तक इसका उठान एवं वितरण न कराया जाना घोर लापरवाही है। चमोली स्थित सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान के निरीक्षण में राशन वितरण में खामियां पाई गई। इस दुकान पर 29 राशन कार्ड पंजीकृत है। जिसमें से दो राशन कार्ड धारकों को दो बार तीन महीने का एडवांस राशन वितरण किया गया। वहीं, दुकान पर राशन कार्ड धारकों की सूची चस्पा नही पाई गई। सस्ता गल्ला विक्रेता से स्पष्टीकरण तलब किया है। इस दौरान पूर्ति निरीक्षक डीपी जोशी, पूर्ति निरीक्षक एसएस फस्र्वाण आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी