कलावती को मिला केदार सिंह रावत पुरस्कार

संवाद सहयोगी गोपेश्वर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चंडी प्रसाद भट्ट पर्यावरण एवं विकास के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 04:19 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 04:19 PM (IST)
कलावती को मिला केदार सिंह रावत पुरस्कार
कलावती को मिला केदार सिंह रावत पुरस्कार

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चंडी प्रसाद भट्ट पर्यावरण एवं विकास केंद्र, भूविज्ञान विभाग व हिवाली कांठी भूविज्ञान छात्र परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीसरे श्यामा देवी पर्यावरण व्याख्यान के तहत व्यावसायिक (जीवन में सफलता कैसे अर्जित करें) विषय पर आयोजित व्याख्यान में हेमवतीनंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्व विद्यालय के स्टडीज ऑफ मैनेजमेंट के डीन प्रो.एससी बागड़ी ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्र- छात्राओं से कहा कि वही व्यवसाय करो जिसे आपका मन भी स्वीकारता हो।

उन्होंने कहा कि जीवन मे अनुशासन के महत्व को बताते हुए सफलता की नींव ही अनुशासन से ही शुरू होती है। अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण, त्याग से ही अपने लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है। प्रो.बागड़ी ने कहा कि प्रतिदिन अखबार पढ़ने की आदत डालनी चाहिए। चंडी प्रसाद भट्ट पर्यावरण विकास केंद्र की ओर से चिपको आंदोलनकारी केदार सिंह रावत की स्मृति में पर्यावरण सरंक्षण, संवर्धन एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदान किए जाने वाला प्रतिष्ठित केदार सिंह रावत पुरस्कार इस वर्ष संयुक्त रूप से ग्राम बछेर की महिला मंगल दल की अध्यक्षा कलावती देवी को प्रदान किया गया। केंद्र के समन्वयक विनय सेमवाल ने कार्यक्रम में श्यामा देवी व केदार सिंह रावत के सामाजिक कार्यों के बारे में बताया। पहला पुरस्कार फाटा सिरसी चिपको आन्दोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अनुसूया प्रसाद भट्ट को, दूसरा पत्रकार व चिपको आंदोलनकारी रमेश पहाड़ी को तीसरा दशोली ग्राम स्वराज्य मंडल के मंत्री शिशुपाल सिंह कुंवर को तथा चौथा केदार सिंह रावत पुरस्कार उत्तराखंड में सर्वोदय आंदोलन के अग्रणी व समाज सुधारक रहे सोहन लाल भूभिक्षु को महाराष्ट्र में उनके उरूली कांचन स्थित आश्रम में दिया गया। कार्यक्रम का संचालन भूविज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ.अरविद भट्ट ने किया।

महाविद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में वयोवृद्ध समाज सेवी सुरेंद्र सिंह लिगवाल, पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी, प्रेमबलभ भट्ट, रजपाल बिष्ट, प्रभारी प्राचार्य डॉ.वीसी शाह, डॉ.दिनेश सती, डॉ.जगमोहन सिंह नेगी, डॉ.मनोज बिष्ट, डॉ.दीपक दयाल, मुरारी लाल, अब्बल सिंह, नरेंद्र भारती, भरत सिंह रावत, मंगला कोठियाल, सुरेंद्र सिंह, भरत सिंह रावत आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी