दंफूधार में प्रभातफेरी निकाली, फहराया तिरंगा

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: चमोली जिले में 72वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम भार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Aug 2018 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 16 Aug 2018 11:03 PM (IST)
दंफूधार में प्रभातफेरी निकाली, फहराया तिरंगा
दंफूधार में प्रभातफेरी निकाली, फहराया तिरंगा

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: चमोली जिले में 72वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम भारत-तिब्बत-चीन सीमा पर बसे गमशाली गांव के दंफूधार में आयोजित किया गया था। इसके अलावा, जिला मुख्यालय गोपेश्वर, जोशीमठ समेत अन्य स्थानों पर भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।

दंफूधार में सीमांत गांव नीती, गमशाली, बाम्पा, कैलाशपुर, फरकिया गांवों के ग्रामीणों ने अपने-अपने गांवों से प्रभातफेरी निकाली। यह प्रभातफेरी गमशाली गांव के दंफूधार में पहुंची। यहां पर सब लोगों ने सामूहिक रूप से स्वतंत्रता दिवस को त्योहार के रूप में मनाया। भोटिया जनजाति की महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति दी। देश की आजादी के इस त्योहार को मनाने को लेकर सीमांत गांवों के लोगों में अच्छा खासा उत्साह दिखा। इस मौके पर जिलाधिकारी स्वाति एस. भदोरिया, एसपी तृप्ति भट्ट समेत कई अधिकारी व ग्रामीण शामिल थे। इससे पहले सभी गांवों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

दूसरी ओर, जिला मुख्यालय गोपेश्वर में भी आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली। जिला क्लक्ट्रेट में मुख्य कोषाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने ध्वजारोहण किया। वन विभाग कार्यालय के समीप शहीद स्मारक तथा शहीद पार्क में स्थित गढ़केशरी अनुसूया प्रसाद बहुगुणा एवं गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमाओं पर थराली विधायक मुन्नी देवी शाह ने माल्यार्पण किया। जिला प्रशासन एवं नेहरु युवा केंद्र जिला पंचायत सभागार गोपेश्वर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी