राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित, प्रशासन अलर्ट

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 24 सितंबर को उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है। जिसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।

By raksha.panthariEdited By: Publish:Mon, 18 Sep 2017 03:13 PM (IST) Updated:Mon, 18 Sep 2017 10:54 PM (IST)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित, प्रशासन अलर्ट
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित, प्रशासन अलर्ट

बदरीनाथ, [जेएनएन]: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रस्तावित बदरीनाथ दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है। राष्ट्रपति का दौरा 24 सितंबर को प्रस्तावित है। हालांकि प्रशासनिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। 

चमोली के जिलाधिकारी आशीष जोशी के नेतृत्व में अधिकारियों ने नगर पंचायत सभागार में बैठक की। जिलाधिकारी ने राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियों पर चर्चा की गई। डीएम ने बदरीनाथ में आर्मी और राज्य सरकार के हेलीपैड, मंदिर, ब्रह्मकपाल तीर्थ का स्थलीय निरीक्षण भी किया। 

वहीं बदरीनाथपुरी को साफ सुथरा रखने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए। साथ ही सड़कों को दुरुस्त करने को कहा गया। पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खाका जिलाधिकारी के सामने रखा। इस अवसर पर एडीएम ईला गिरी, एसडीएम योगेंद्र सिंह, सीडीओ विनोद गोस्वामी सहित जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति कोविंद के उत्तराखंड दौरे को लेकर सीएम की बैठक

यह भी पढ़ें: अमित शाह आएंगे देहरादून, मंडल पदाधिकारियों से करेंगे सीधे संवाद

यह भी पढ़ें: यूकेडी बदलेगी राज्य की दिशा और दशा: दिवाकर भट्ट

chat bot
आपका साथी