परिवर्तित मतदेय स्थलों को लेकर हुई चर्चा

संवाद सहयोगी गोपेश्वर लोकसभा चुनावों में राजनीतिक दलों की भूमिका को लेकर प्रशासन की बै

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 05:31 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 05:31 PM (IST)
परिवर्तित मतदेय स्थलों  को लेकर हुई चर्चा
परिवर्तित मतदेय स्थलों को लेकर हुई चर्चा

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: लोकसभा चुनावों में राजनीतिक दलों की भूमिका को लेकर प्रशासन की बैठक में मतदेय स्थलों के नाम में परिवर्तन, छात्र संख्या शून्य होने के कारण बंद होने व मतदेय स्थलों के क्षतिग्रस्त होने से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि बिना किसी उचित कारण के पहले से स्थापित किसी भी मतदेय स्थल को परिवर्तित नहीं किया जाएगा। जिन मतदेय स्थलों में मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण परिवर्तन का प्रस्ताव मिला है, ऐसे मतदेय स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध की जाएंगी। सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को तीनों विधानसभा के सभी मतदेय स्थलों पर अपने-अपने बीएलए नियुक्त करते हुए पांच मार्च तक बीएलए की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा। बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत मतदेय स्थल राप्रावि देवग्राम के स्थान प्रस्तावित आंगनबाड़ी केंद्र, प्रावि गंजेड़ के स्थान पर प्रावि संगूड़, थराली विधानसभा क्षेत्र के प्रावि कुरूड़ के स्थान पर प्रावि कुंडबगड़, प्रावि कनोल के स्थान पर राउमावि, जूहा मोखतल्ला के स्थान पर प्रावि मोखतल्ल, कर्णप्रयाग विधान सभा क्षेत्र के प्रावि माथर के स्थान पर जूहा मलेठी, प्रावि परवाड़ी के स्थान पर पंचायत भवन परवाडी, प्रावि मैखोली के स्थान पर जूहा मैखोली, प्रावि थिरपाक के स्थान पर जीआईसी थिरपाक आदि मतदेय स्थलों पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को तत्काल मतदेय स्थलों के परिवर्तन के संबंध में कारण सहित स्पष्ट रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बताया कि जिला मुख्यालय में डीसीसी स्थापित किया गया है। कोई भी मतदाता डीसीसी के टोल फ्री नंबर 1950 पर मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत होने या न होने तथा निर्वाचन संबंधी किसी भी शंका का समाधान एवं जानकारी ले सकता है।

chat bot
आपका साथी