पौधे रोपना ही मकसद नहीं संरक्षण भी जरूरी

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: 'डाली लगोंण तुमारी समोंण' कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बांजबगड़ में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jul 2017 06:18 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jul 2017 06:18 PM (IST)
पौधे रोपना ही मकसद  नहीं संरक्षण भी जरूरी
पौधे रोपना ही मकसद नहीं संरक्षण भी जरूरी

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: 'डाली लगोंण तुमारी समोंण' कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बांजबगड़ में छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने पौधरोपण अभियान चलाया।

विद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ डाली लगोंण तुमारी समोंण के संयोजक धनपति शाह ने किया। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया। शाह ने कहा कि उनका मकसद सिर्फ पौधे रोपना नहीं होना चाहिए। वन विभाग के अलावा अन्य विभागों द्वारा प्रतिवर्ष लाखों पौधे रोपे जाते हैं। मगर देखरेख के अभाव में चंद पौधे ही ¨जदा रह पाते हैं। लिहाजा छात्र छात्राओं का दायित्व होना चाहिए कि पौधे रोपने के बाद उनकी देखरेख भी करें। इस मौके पर प्रधानाचार्य दिनेश कुमार, डीपी पुरोहित, मुन्नी शाह, दीपक कुमार, एचएन मैंदोली समेत कई लोग मौजूद थे। दूसरी ओर आदर्श विद्यालय घाट के छात्र छात्राओं व युवाओं ने नगर में जगह जगह पौधरोपण अभियान चलाया। आदर्श विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं व युवाओं ने विकासनगर घाट के लिए जाने वाली सड़क के किनारे पथ पौधरोपण किया। देवदार, बाटल ब्रश के 100 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कमल ¨सह रावत, लक्ष्मण राणा, नंदन ¨सह रावत, प्रकाश मैंदोली, देवेंद्र खत्री, बिजेंद्र, मनोज समेत कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी