अध्यापिका बन रही विकास में रोड़ा, डीएम से शिकायत

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: दशोली विकासखंड के मठ झड़ेथा गांव में अध्यापिका के हठ से खेल मैदा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Oct 2018 05:08 PM (IST) Updated:Thu, 11 Oct 2018 05:08 PM (IST)
अध्यापिका बन रही विकास में रोड़ा, डीएम से शिकायत
अध्यापिका बन रही विकास में रोड़ा, डीएम से शिकायत

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: दशोली विकासखंड के मठ झड़ेथा गांव में अध्यापिका के हठ से खेल मैदान व सुरक्षा दीवार का निर्माण नहीं हो पा रहा है। मामले में खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देशों के बाद भी अध्यापिका की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र न दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने डीएम से मामले की शिकायत की है।

जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में मठ झड़ेथा के ग्रामीणों का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय मठ में खेल मैदान व सुरक्षा दीवार निर्माण के लिए विधायक निधि से तीन लाख रुपये की घोषणा हुई है। बताया कि विकास कार्य को शुरू करने के लिए अध्यापिका का अनापत्ति प्रमाण पत्र चाहिए। अध्यापिका के हठ के कारण अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि मामले में खंड शिक्षा अधिकारी दशोली ने मौके का मुआयना कर अध्यापिका को शिक्षा समिति की बैठक बुलाकर अनापत्ति देने के निर्देश दिए थे। मगर बताया गया कि जिस दिन शिक्षा समिति की बैठक रखी गई थी उस दिन अध्यापिका द्वारा विद्यालय में अवकाश की घोषणा कर दी गई। शिक्षा समिति के सदस्यों ने भी अध्यापिका पर विकास में रोड़ा डालने का आरोप लगाते हुए जांच व कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापनदाताओं में मठ के उप प्रधान संतोष कुंवर समेत अन्य ग्रामीण शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी